#अपराध

November 20, 2024

हिमाचल: घर में अकेली भाभी को देख बिगड़ी देवर की नीयत, कमरे में घुस कर दी नीचता

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल में आए दिन महिलाओं और युवतियों के शारीरिक शोषण की घटनाएं सामने आ रही हैं। कभी प्यार के जाल में फंसा कर तो कभी शादी का झांसा देकर युवतियों और महिलाओं की इज्जत को लूटा जा रहा है। अब एक ऐसा ही मामला हिमाचल की राजधानी शिमला से सामने आया है। यहां देवर ने अपनी ही भाभी के साथ गंदी हरकत कर दी।

भाभी के साथ देवर ने कर दी नीचता

महिला ने अपने देवर के खिलाफ पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है और न्याय की मांग की है। पुलिस को सौंपी शिकायत में महिला ने बताया कि उसके अपने ही देवर ने उसके साथ छेड़छाड़ की और उसे धमकाया। यह मामला राजधानी शिमला के बालूगंज थाना क्षेत्र से सामने आया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : जुड़वा बच्चों को इंजेक्शन लगवाने आया था दंपत्ति, छिन गई परिवार की खुशियां

घर में अकेली थी भाभी

बालूगंज पुलिस थाना मेंअपनी शिकायत में महिला ने बताया कि 17 नवंबर को वह घर में अकेली थी। इस दौरान उसका देवर गोविंद जबरन उसके कमरे में घुस आया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। इस दौरान देवर ने उसके साथ अश्लील हकरतें भी कीं। जब उसने देवर का विरोध किया तो उसने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। यह भी पढ़ें :सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती, मिलने बुलाई युवती से होटल में किया मुंह काला

पुलिस कर रही मामले की जांच

महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 74,332(2) व 351 (2) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है, जल्द ही आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी। यह भी पढ़ें : हिमाचल में हैवी ड्राइवर का कारनामा- NH से उड़ती कार DSP के आंगन में गिरी

बिलासपुर में युवती से दुष्कर्म

बता दें कि बीते रोज भी हिमाचल के बिलासपुर जिला से एक दुष्कर्म का मामला सामने आया था। जिसमें एक शातिर युवक ने पहले सोशल मीडिया पर बिलासपुर जिला की एक युवती से दोस्ती की और फिर उसे मिलने बुलाया। जब युवती ने मिलने से इंकार किया तो युवक ने जहर खाकर जान देने का बहाना बनाया। जिस पर युवती उस युवक से मिलने गई। यह भी पढ़ें : हिमाचल में कलम चलाने वाले हाथों ने ऐसी दौड़ाई बस, हर कोई रह गया दंग

होटल में ले जाकर बनाए शारीरिक संबंध

युवक इस युवती को अपनी कार में बिलासपुर जिला के एक होटल में ले गया और वहां पर उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बना लिए। पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई थी। पुलिस ने आरोपी कुलविंदर सिंह को पंजाब के आनंदपुर साहिब से गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख