धर्मशाला। हिमाचल के कांगड़ा जिला की पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में दो दिन पहले एक लड़की पर चाकू से जानलेवा हमला करने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। लड़की पर तेजधार हथियार से हमला करने वाला युवक उसी लड़की से एक तरफा प्यार करता था। पुलिस पूछताछ में आरोपी युवक ने कई बड़े खुलासे किए हैं।
युवती को सहकर्मी ने मारा चाकू
दरअसल बुधवार की रात को मैक्लोडगंज के जोगीबाड़ा स्थित रेस्टोरेंट में काम करने वाली एक युवती पर उसके साथ ही काम करने वाले एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया था। इस हमले से युवती बुरी तरह से घायल हो गई थी। जिसे क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला के बाद मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया गया था। जहां उसका इलाज चल रहा है।
एक तरफा प्यार में पागल था युवक
इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को घटना के कुछ ही घंटों बाद पकड़ लिया था। पुलिस पूछताछ में नेपाल निवासी आरोपी युवक गौरव कुमार ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और बताया कि वह लड़की से एक तरफा प्यार करता था। इसी बीच लड़की किसी अन्य युवक से बात कर रही थी, जो बात उसे नागवार गुजरी और उसने गुस्से में आकर युवती पर चाकू से हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें: युवक ने चा*कू से गोद डाली युवती, दोनों एक ही रेस्टोरेंट में करते हैं काम
अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली थी युवती
बता दें कि बुधवार की रात को हुई इस घटना पर गुरुवार सुबह पीड़ित लड़की की बहन दुलु चकमा ने पुलिस थाना मैक्लोडगंज में आरोपी युवक के खिलाफ शिकात दर्ज करवाई थी। अपनी शिकायत में बताया कि वह और उसकी बहन अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली हैं और उसकी बहन मैक्लोडगंज के जोगीबाड़ा में स्थित एक निजी रेस्टोरेंट में काम करती है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : 18 वर्षीय युवक ने खड़े किए 3 बिजनेस, CM सुक्खू ने भी की सराहना
नेपाली युवक गौरव ने किया था हमला
उसकी बहन के साथ रेस्टोरेंट में बतौर कुक ही नेपाली युवक गौरव भी काम करता है। बुधवार की रात को जब उसकी बहन रेस्टोरेंट बंद करने लगी थी, तभी गौरव वहां आया और उसने चाकू से उसकी बहन पर हमला कर दिया। जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने युवती की शिकयत पर मामला दर्ज कर घटना के कुछ ही घंटों बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, विधवा मां का छिन गया सहारा
युवती का टांडा में चल रहा उपचार
पुलिस ने टांडा में उपचाराधीन घायल युवती के बयान भी दर्ज कर लिए हैं। पुलिस ने बीते रोज ही आरोपी को न्यायालय में पेश किया और वहां से दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस ने जब आरोपी युवक से पूछताछ की तो उसने सारा गुनाह कबूल कर लिया।
क्या बोले एएसपी कांगड़ा
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी कांगड़ा हितेष लखनपाल ने बताया कि युवती पर हमला करने के आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। जहां से उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। वहीं घायल युवती का टांडा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। उसकी स्थिति में अब सुधार है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।