सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। सिरमौर मुख्यालय नाहन के चिडावली क्षेत्र में एक युवक ने आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। युवक का शव उसके कमरे में पंखे पर फंदे से लटका हुआ मिला है।
घटना की सूचना युवक के पिता ने स्थानीय पुलिस चौकी कच्चा टैंक में दी है। बेटे की मौत के बाद से माता-पिता गहरे सदमे में हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के मुक्केबाज आशीष ने मणिपुर से लाई दुल्हनिया, मंदिर में लिए सात फेरे
दुकान में काम करता था अक्षय
बताया जा रहा है कि युवक हिंदू आश्रम के पास एक दुकान में काम करता था। मृतक की पहचान अक्षय के रूप में हुई है। अक्षय घर में अपने माता-पिता के साथ रहता था।
सुबह जगाने लगी मां
अक्षय के पिता ने बताया कि रात को खाना खाने के बाद अक्षय अपने कमरे में सोने चला गया। अगली सुबह काफी देर तक अक्षय कमरे से बाहर नहीं आया। ऐसे में अक्षय की मां उसे जगाने गई- उसने अक्षय के कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : खाई में गिरी कार, दो घरों के बुझ गए चिराग- गांव में पसरा मातम
फंदे से लटका मिला बेटा
इसके बाद अक्षय की मां ने उसके कमरे के दरवाजे की जाली तोड़कर अंदर झांका तो उसके होश उड़ गए। उसने देखा कि कमरे में अक्षय चुन्नी के सहारे पंखे से लटका हुआ था। अक्षय मां किसी तरह कमरे में घुसी और फंदा काटकर अक्षय को फंदे से नीचे उतारा, लेकिन तब तक अक्षय की सांसें थम चुकी थी।
कमरे में क्या मिला?
घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घर से चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। इसी दौरान पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। शुरुआती जांच में पुलिस टीम को मृतक के कमरे से कोई सुसाइड नोट या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। पुलिस टीम को मृतक के गले में चुन्नी का फंदा और जुराब बंधी हुई मिली है।
यह भी पढ़ें : CM सुक्खू बोले- कड़े फैसलों से गरीबों को आंच नहीं, पर्सनल टारगेट कर रही BJP
मामले की पुष्टि करते हुए ASP सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि पुलिस टीम ने मेडिकल कॉलेज नाहन में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। मामले में पुलिस टीम द्वारा धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
पुलिस टीम ने परिवार और घर पर मौजूद लोगों के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं। शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। मगर मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।