#अपराध

July 30, 2024

बुआ के पास रहने गया था 17 वर्षीय अभिषेक, घर लौटते रास्ते में हुआ लापता

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एक 17 वर्षीय किशोर लापता हो गया है। लापता किशोर का नाम अभिषेक है- जो कि हरोली का रहने वाला था। अभिषेक अपनी बुआ के घर आया हुआ था। मगर बीते करीब चार दिन से अभिषेक का कुछ पता नहीं चल पाया है। मामले में अभिषेक के पिता ने पुलिस में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि बीती 23 जुलाई को अभिषेक अपनी बुआ के घर नंगल खुर्द गया था। यह भी पढ़ें: हिमाचल में यहां फटा बादल: फ्लैश फ्लड में बही दुकानें, होटल और शराब का ठेका इसके बाद शुक्रवार को अभिषेक ने वापस घर आने के लिए दोपहर करीब एक बजे नंगल खुर्द से हरोली के लिए बस ली थी। मगर रात होने तक भी वह घर नहीं पहुंचा। इसी के चलते उन्होंने अपनी रिश्तेदारी और बस स्टेंड में अभिषेक को काफी तलाशा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया। वहीं, अभिषेक के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिमाचल से जुड़ी यह दो बड़ी खबरें भी पढ़ें: 

नाबालिग लड़की ने दिया बच्चे को जन्म

यह मामला कांगड़ा जिला से सामने आया है। यहां फतेहपुर में एक नाबालिग लड़की ने बच्चे को जन्म दिया है। निजी अस्पताल में भर्ती यह नाबालिग और उसका बच्चा दोनों ही सुरक्षित हैं। क्षेत्र में नाबालिग द्वारा बच्चे को जन्म देने के बाद से सनसनी फैल गई है। नाबालिग पूरी तरह से सहमी हुई है। नाबालिग से बच्चे के पिता के बारे में पूछताछ की गई है। नाबालिग ने बच्चे के पिता का नाम...पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

5 वर्षीय बच्ची के साथ 14 वर्षीय मामा ने किया दुष्कर्म

यह मामला मंडी जिला से सामने आया है। यहां पांच साल की बच्ची के साथ 14 वर्षीय लड़के ने दुष्कर्म जैसी घिनौनी हरकत को अंजाम दिया है। रिश्ते में लड़का बच्ची का सगा मामा लगता है। मामले की शिकायत बच्ची की बुआ ने पुलिस में दर्ज करवाई है। पुलिस द्वारा बच्ची का मेडिकल कॉलेज नेरचौक में करवाया गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि बच्ची...पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख