मंडी। हिमाचल से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां जंगली फल काफल खाने गए कुछ लोगों को काफल के पेड़ के पास ही एक युवक का शव मिल गया। शव को देख कर काफल खाने गए लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई। मामला मंडी जिला उपमंडल गोहर चैलचौक के जंगल से सामने आया है। वहीं जंगल में इस तरह से शव मिलने से पूरे क्षेत्र में भी दहशत का माहौल बन गया है।
खाने गए थे काफ़ल, मिला शव
सूचना के अनुसार कुछ स्थानीय युवक शाम 5 बजे के करीब गांव के साथ लगे जंगल में काफ़ल खाने के लिए गए थे। मगर जंगल में काफल खाते हुए जो उन्होंने देखा उससे इन युवकों के होश उड़ गए।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: बाइक सवार को कुचलते हुए निकल गया वैन चालक, गई जान
उन्होंने जंगल में एक स्थानीय युवक का शव देखा। यह शव पूरी तरह से गल सड़ चुका था और उस पर मक्खियां भिनभिना रही थी। इन युवकों ने मामले की सूचना पंचायत प्रधान को दी।
कबाड़ का काम करता था युवक
जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और आगामी जांच शुरू कर दी है। मृतक युवक की पहचान संदीप के रूप में हुई है जो स्थानीय बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: हफ्ते भर अस्पताल में रही और थम गई सांसें, खुद लगाया था..
संदीप चैलचौक में कबाड़ की काम करता था। वह कुछ समय पहले ही चैलचौक में आया था और यहां पर किराये के कमरे में रहता था। अनुमान लगाया जा रहा है कि शव छह से सात दिन पुराना हो सकता है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
जानकारी देते हुए गोहर पुलिस थाना के प्रभारी लाल चंद ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेजा गया है। युवक की मौत कैसे हुई इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। असल कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।
यह भी पढ़ें: बाथरूम में गिरा 10वीं का छात्र, मां-बाप का था इकलौता सहारा