#अपराध

March 28, 2024

हिमाचल: जंगल में मिली शख्स की देह, परिजन घटना से हैं बेखबर बेखबर

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल में आए दिन हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है। हादसों का ग्राफ बढ़ने का एक बड़ा कारण लोगांे की लापरवाही भी मानी जाती है। पहाड़ी राज्य हिमाचल में एक छोटी सी लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ जाती है। जिससे कई लोगों की मौत हो जाती है। कुछ इसी तरह का मामला हिमाचल की राजधानी शिमला से सामने आया है।

जंगल में मिला व्यक्ति का शव

राजधानी शिमला में जंगल में एक व्यक्ति का शव मिला है। मृतक व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस मृतक व्यक्ति की शिनाख्त के लिए प्रयास कर रही है। जंगल में जवान शख्स का इस तरह से शव मिलने की सूचना मिलते ही पुरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

स्कूल के पास पड़ा हुआ था

यह शव शिमला के शांकली क्षेत्र में स्कूल के पास जंगल में मिला है। बताया जा रहा है कि कुछ लोग जंगल की तरफ गए थे, इन्होंने ही सबसे पहले इस शव को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। मृतक व्यक्ति की पहचान के लिए पुलिस ने आसपास के क्षेत्र के लोगों से भी पूछताछ की है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: मातम में बदली होली, दोस्तों के साथ पार्टी में हुआ विवाद; चली गई जान

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस की प्रारंभिक जांच में मृतक की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेज दिया है। वहीं आगामी जांच शुरू कर दी है। व्यक्ति की मौत कैसे हुई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।

https://www.facebook.com/news4himalayans

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख