मनाली (कुल्लू)। हिमाचल के कुल्लू जिला में उस समय सनसनी फैल गई, जब यहां एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला। यह युवक लखनऊ का रहने वाला था। युवक की मौत कैसे हुई, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं युवक के परिजनों को भी सूचित कर दिया है।
मनाली में मिला 26 साल के युवक का शव
मिली जानकारी के अनुसार मामला कुल्लू जिला की पर्यटन नगरी मनाली से सामने आया है। यहां मनाली-नग्गर मार्ग पर हरिपुर के पास ही सोयल नाला में एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला। मृतक युवक की पहचान 26 वर्षीय राम सागर उर्फ पंकज पुत्र जगदेव गांव व डाकघर जमखनवा, थाना इटौजा व जिला लखनऊ यूपी के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: 15 साल की लड़की के साथ युवक ने किया मुंह काला; पि*टाई भी की
स्थानीय लोगों ने अचेत अवस्था में पड़े देखा युवक
बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने सबसे पहले शव को पड़े हुए देखा और इसकी सूचना पंचायत प्रधान सोयल अमर सिंह ठाकुर को दी। प्रधान अमर सिंह ठाकुर ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि हरिपुर के पास ही सोयल नाला में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : आखिर किस बात से परेशान थी गंगा, बिना किसी से कुछ कहे छोड़ गई दुनिया
पुलिस ने जांच की तो मृत मिला युवक
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मौके पर मौजूद पंचायत प्रधान सहित पप्पू वर्मा पुत्र राम चन्द गांव माहसुआ, डाकघर महीठाए तहसील सन्डीलाए थाना अतरौली व जिला हरदोई यूपी से समस्त जानकारी ली।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : खाई में गिरा ट्रैक्टर, एक घर का बुझ गया चिराग
युवक के परिजनों को किया सूचित
पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दी। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू के शवगृह में रखवा दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मृतक युवक के परिजनों को दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : बाइक और कार में हुई जोरदार टक्कर, एक स्वर्ग सिधारा
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा मौत के कारणों का खुलासा
युवक की मौत कैसे हुई इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में युवक की मौत के कारणों का पता चल सकता है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।