किन्नौर। हिमाचल में कभी आत्महत्याओं से तो कभी अन्य हादसों में लोगों की मौत का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला अब हिमाचल के किन्नौर जिला से सामने आया है। यहां एक घने जंगल में व्यक्ति की लाश मिली है। लाश् मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से लापता था। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी हुई है।
किन्नौर जिला से सामने आया मामला
मिली जानकारी के अनुसार किन्नौर जिला में जंगल में एक व्यक्ति का शव मिला है। यह शव पेड़ से फंदे पर लटका हुआ था। वहीं पास में एक बैग और दो जहर की दो शीशी भी पड़ी हुई थी। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि व्यक्ति जहर पीने के बाद फंदा लगा लिया। लेकिन मौत के असल कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।
यह भी पढ़ें : राजभवन और सुक्खू सरकार में टकराव: शिव प्रताप बोले-कुछ लोग बिना वजह लहराते हैं संविधान
पिछल चार दिन से लापता था शख्स
दरअसल किन्नौर जिला के कोठी गांव का 40 वर्षीय जितेंद्र नाम का व्यक्ति पिछले चार दिन से लापता था। उसकी पत्नी और परिजनों ने रिकांगपिओ पुलिस थाना में जितेंद्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि जितेंद्र अचानक ही घर से लापता हो गया है, जिसका हर जगह ढूंढने पर भी कोई सुराग नहीं लगा है।
यह भी पढ़ें : CM का ऐलान, होमगार्ड के भरेंगे 700 पद, महिला कर्मियों को मातृत्व अवकाश का तोहफा
परिजनों ने पुलिस थाना में दर्ज करवाई थी शिकायत
परिजनों की शिकायत पर पुलिस की क्यूआरटी टीम और परिजन जितेंद्र की खोज में जुटे हुए थे। इसी बीच चार दिन पहले बीते रोज पंचा तेलेंगी कंडा मार्ग पर चंगे जंगल में व्यक्ति के शव से लटके होने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस और जितेंद्र के परिजन मौके पर पहुंचे तो मृतक की पहचान जितेंद्र के रूप में हुई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के कारोबारी ने इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगे 50 करोड़, खुद हुआ फरार
क्या बोले एसपी किन्नौर
पुलिस अधीक्षक किन्नौर अभिषेक शेखर ने बताया कि गुरुवार देर रात को पुलिस की टीम को जितेंद्र का पेड़ की टहनी से लटका शव मिला है। हालांकि मृतक के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है। लेकिन शव के पास ही दो जहर की शीशी मिली है, जिसमें एक खाली है, जबकि दूसरी में तरल पदार्थ भरा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : शराब पीकर बस चला रहा था HRTC ड्राइवर, स्कूली बच्चों समेत 30 थे सवार
पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी मौत का राज
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा, वहीं मौके से जरूरी साक्ष्य भी जुटाए हैं। शुरूआती जांच में मृतक द्वारा आत्महत्या करने का ही अंदेशा लग रहा है। लेकिन मौत के असल कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा। आज पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनांे को सौंप दिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।