मंडी। हिमाचल के मंडी जिला में उस समय सनसनी फैल गई, जब पंडोह डैम में एक लापता शख्स की लाश मिली। लाश को देखते ही लोगों में हड़कंप मच गया। इसी बीच मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और आगामी जांच शुरू की। मृतक शख्स कुछ दिनों से लापता था।
पंडोह डैम में मिला व्यक्ति का शव
मिली जानकारी के अनुसार मंडी जिला के पंडोह डैम में सोमवार को एक व्यक्ति का शव मिला है। पंडौह डैम के कर्मचारी जब आज सुबह अपनी ड्यूटी पर पहुंचे तो उन्होंने पानी में तैर रही एक लाश को देखा। डैम में शव होने की सूचना उन्होंने पंडोह पुलिस चौकी को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय नाविक की सहायता से कड़ी मशकत के बाद शव को डैम से बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें : दिल्ली से लौटे विक्रमादित्य सिंह ने CPS संजय अवस्थी को दिया जवाब, जानें क्या बोले
आधार कार्ड से हुइ शिनाख्त
मृतक के पास मिले आधार कार्ड से व्यक्ति की शिनाख्त हुई। मृतक की पहचान 81 वर्षीय तोतराम निवासी कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। वहीं मृतक के परिजनों को भी मामले की सूचना दी। परिजनों ने अस्पताल पहुंच कर मृतक की शिनाख्त की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मंडी के जोनल अस्पताल भेजा।
यह भी पढ़ें : ना प्रचार किया, ना मांगे वोट; फिर भी 3 पुरुषों को हराकर चुनाव जीत गई महिला
एक माह से लापता चल रहा था शख्स
बताया जा रहा है कि मृतक तोत राम पिछले एक माह से लापता चल रहा था। परिजनों ने उसकी हर जगह तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद परिजनों ने भुंतर थाना में बुजुर्ग की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: कमरे में दुनिया छोड़ गया 24 साल का बेटा, परिजनों को नहीं थी जानकारी
पुलिस कर रही मामले की जांच
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि पंडोह डैम में एक शव मिला है। मृतक व्यक्ति एक माह से लापता था। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भुंतर पुलिस थाना में दर्ज करवाई गई थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं आगामी जांच शुरू कर दी है। व्यक्ति की मौत कैसे हुई इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।