#अपराध

September 30, 2024

हिमाचल: कमरे में दुनिया छोड़ गया 24 साल का बेटा, परिजनों को नहीं थी जानकारी

शेयर करें:

नाहन। हिमाचल में आए दिन लोगों की मौत हो रही है। कभी सड़क हादसों में तो कभी अन्य हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के सिरमौर जिला से सामने आया है। यहां एक परिवार पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब उनके जवान बेटे की मौत की खबर उन्हंे मिली। बेटे की मौत से परिवार को गहरा सदमा लगा है।

घर से दूर फैक्ट्री में काम करता था युवक

दरअसल सिरमौर जिला के नाहन शहर में उस समय हड़कंप मच गया, जब बंद कमरे में एक 24 वर्षीय युवक की लाश मिली। युवक की लाश को देख कर आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। यह युवक यहां पर एक उद्योग में काम करता था। लेकिन वह पिछले दो दिन से फैक्ट्री नहीं गया था। दो दिन तक जब युवक काम पर नहीं गया तो उसके साथियों को चिंता सताने लगी। यह भी पढ़ें : ना प्रचार किया, ना मांगे वोट; फिर भी 3 पुरुषों को हराकर चुनाव जीत गई महिला

दो दिन से काम पर नहीं गया था युवक

युवक रानी बाग स्थित किराये के कमरे में रहता था और कालाअंब क्षेत्र में कोणार्क इंडस्ट्री में कार्य करता था। दो दिन काम पर नहीं पहुंचने पर उसके साथ काम करने वाले उसके दोस्त युवक से मिलने उसके कमरे में पहुंचे। जब दोस्तों ने युवक को आवाज लगाई तो अंदर से कोई उत्तर नहीं मिला। जिस पर मकान मालिक को बुलाया गया और उसकी मौजूदगी में युवक के कमरे की खिड़की की जाली को तोड़ा गया। यह भी पढ़ें : दिल्ली से लौटे विक्रमादित्य सिंह ने CPS संजय अवस्थी को दिया जवाब, जानें क्या बोले

कमरे में मृत मिला युवक

जब लोग खिड़की से अंदर दाखिल हुए तो वहां का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। युवक मृत अवस्था में पड़ा मिला। जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कमरे की अच्छे से छानबीन की है। मृतक युवक की पहचान 24 वर्षीय चंद्रमोहन निवासी उपमंडल संगड़ाह के गांव रेडली का रहने वाला था। यह भी पढ़ें: मंत्री अनिरुद्ध जयराम ठाकुर पर बरसे- “घर में बेले बैठे कोई काम नहीं है”…

पुलिस ने अस्पताल भेजा शव

हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और मृतक युवक के परिजनों को मामले की जानकारी दी। माना जा रहा है कि युवक की मौत एक से दो दिन पहले ही हो गई थी। हालांकि मौत के असली कारणों और समय का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चलेगा। यह भी पढ़ें : हिमाचल: 15 महीने में 3 करोड़ का लेनदेन- शशि महात्मा से पुलिस ने उगलवाए कई राज

क्या कह रही पुलिस

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं आगामी जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में युवक की मौत का कारण संक्रमण माना जा रहा है। हालांकि असल कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा। पुलिस हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने से इंकार कर रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख