#अपराध

November 29, 2024

हिमाचल: परिजनों की टूटी लापता शख्स के मिलने की उम्मीद, जंगल में मिली देह

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। शिमला में स्थित प्रसिद्ध जाखू मंदिर के साथ लगते जंगल में एक व्यक्ति का शव मिला है। यह शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया है। व्यक्ति ने खुद फंदा लगाया है, या उसकी किसी ने हत्या करने के बाद उसे यहां लटकाया है, यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

शिमला में ठेकेदारी करता था शख्स

दरअसल बीती शाम को शिमला के सबसे बड़े अस्पताल इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक व्यक्ति का शव लाया गया। मृतक की पहचान 45 वर्षीय कमल बासा के रूप में हुई है। मृतक नेपाल का रहने वाला था और शिमला में ठेकेदारी करता था। बड़ी बात यह है कि मृतक युवक दिवाली के दिन से लापता था, जिसका आज इस हाल में शव मिला है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : बड़े भाई को खोने का दुख नहीं सह पाया छोटा, खुद भी चल बसा

जाखू मंदिर के साथ लगते जंगल में मिला शव

बताया जा रहा है कि किसी ने पुलिस को सूचना दी थी कि जाखू मंदिर के साथ लगते जंगल में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ है। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। अस्पताल में मृतक व्यक्ति के परिजनों को भी शिनाख्त के लिए बुलाया गया। यह भी पढ़ें : हिमाचल : कार और पिकअप में जोरदार टक्कर, एक ही परिवार के 6 लोग थे सवार

दिवाली के दिन से लापता था शख्स

परिजनों ने मृतक की शिनाख्त करते हुए बताया कि कमल बासा दिवाली के दिन अचानक घर से लापता हो गया था। जिसकी काफी तलाश की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। जिसके चलते पुलिस थाना में कमल बासा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : 16 साल के लड़के को हुआ पेट दर्द, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

पोस्टमार्टम में होगा मौत का खुलासा

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। आज शव मिलने के बाद परिजनों की कमल बासा के जिंदा घर लौट आने की उम्मीद भी टूट गई है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि कमल बासा इतने दिन कहां था और उसकी मौत कैसे हुई है। क्या सच में उसने फंदा लगाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही व्यक्ति की मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख