बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां रौड़ा सेक्टर में एक ट्रक चालक मृत पाया गया है। ट्रक चालक ट्रक के अंदर मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला है। घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
ट्रक में मृत पड़ा मिला चालक
बताया जा रहा है कि ट्रक के मालिक को ट्रक रौड़ा सेक्टर के किनारे खड़ा मिला। जब मालिक ने अंदर जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए। ट्रक के अंदर चालक मृत अवस्था में पड़ा हुआ था।
यह भी पढ़ें: संजौली में हुए लाठीचार्ज में कई प्रदर्शनकारी घायल- दर्जनों हिंदू नेता गिरफ्तार!
पंजाब से ट्रक लेकर आया था हिमाचल
जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक बिलासपुर में ट्रक चलाता था। बीते सोमवार से वह पंजाब से ट्रक लेकर बिलासपुर पहुंचा और रात हो जाने के कारण वह ट्रक में ही सो गया। अगली सुबह उसके परिजनों ने उससे संपर्क करने की कोशिश की। मगर उसका फोन बंद आया।
इसके बाद परिजनों ने ट्रक के मालिक को फोन कर उसके बारे में पूछा और बताया कि सुबह से उनका उससे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। इसी के चलते ट्रक मालिक चालक को ढूंढने के लिए रौड़ा सेक्टर पहुंचा।
यह भी पढ़ें: महिला को मिली किस बात की सजा! 15 दिन पहले खोया सुहाग, अब हुई गोद सुनी
ट्रक मालिक को सड़क किनारे खड़ा मिला ट्रक
यहां उसने चालक को ट्रक के अंदर मृत अवस्था पड़ा देखा तो उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया। वहीं, मौके की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान लखवीर सिंह के रूप में हुई है- जो कि पंजाब के मेहंदीपुर का रहने वाला था।
मामले की पुष्टि करते हुए SP बिलासपुर शिव चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल, पुलिस टीम ने ट्रक के मालिक के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं। मगर चालक की मौत के कारणों का कुछ पता नहीं चल पाया है।