बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में अब युवतियां भी नशे का सेवन करने लगी हैं। कुछ युवतियां नशे की हालत में सड़कों पर घूमती हुई भी नजर आ रही हैं। बहुत बार कुछ लड़कियों की नशे में घूमते हुए की वीडियो भी वायरल हुई हैं। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला से सामने आया है।
नशे की हालत में धुत घूम रही थी युवती
जहां देर रात नशे की हालत में धुत एक युवती को सड़क पर घूमते हुआ देखा गया है। हालांकि, गनीमत रही कि युवती को सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया गया।
यह भी पढ़ें: कर्मचारियों को क्यों नहीं मिला वेतन और पेंशन, सामने आई बड़ी वजह
देर रात सड़क पर अकेली दिखी
दरअसल, घुमारवीं नगर परिषद की अध्यक्ष रीता सहगल को देर रात सूचना मिली कि एक युवती अकेली नशे की हालत में सड़क पर घूम रही थी। इस पर रीता सहगल मौके पर पहुंच गई और उन्होंने युवती को रोक लिया।
किसी युवक से कर रही थी फोन पर बात
वहीं, जब उन्होंने युवती से पूछताछ की तो युवती ने उन्हें बताया कि वह जोगिंद्रनगर की निवासी है। इस दौरान युवती किसी युवक से फोन पर बात भी कर रही थी। इसके बाद रीता सहगल ने उस युवक से भी संपर्क किया। मगर युवक नशे की हालत में प्रतीत हो रहा था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल का दंपति- साथ में पढ़ाई, फिर की शादी- अब दोनों को मिला इंटरनेशनल अवार्ड
नशे की हालत में था युवक
युवक ने रीता सहगल को धमकाने की कोशिश की। जब रीता ने पुलिस को सूचित करने की बात कही तो युवक ने मामला रफा-दफा करने के चक्कर में खुद को युवती का पति बताया।
इसके बाद रीता ने युवती से उसके माता-पिता का नंबर देने का दबाव बनाया। हालांकि, युवती ने सहयोग करने से मना कर दिया। जिसके चलते रीता ने पुलिस थाना घुमारवीं को मामले के बारे में सूचित किया। इसी बीच युवती ने अपनी मां का नंबर रीता को बताया।
यह भी पढ़ें: पहली बार विधानसभा पहुंची कमलेश ठाकुर: CM सुक्खू के साथ में हुआ स्वागत
मां ने आने से किया इंकार
रीता ने युवती की मां से संपर्क किया और उन्हें पूरी बात बताई। हालांकि, युवती की मां ने तुरंत आने से इंकार कर दिया। इसके बाद रीता सहगल ने उन्हें उनकी जिम्मेदारी निभाने की अपील की। जिसके चलते युवती की मां तुरंत आने को राजी हुई। फिर कुछ समय बाद युवती के माता-पिता मौके पर पहुंचे और रीता ने युवती को उनके हवाले कर दिया।
आदतों को करते हैं नजरअंदाज
रीता का कहना है कि एक लड़की को देर रात ऐसे नशे की हालत में घूमता हुआ देखकर वो हैरान हैं। उन्होंने कहा कि यह पहली बार था जब उन्होंने किसी लड़की को नशे की हालत में देखा है। रीता ने कहा कि माता-पिता को अपने बच्चों की आदतों का पता होता है। मगर फिर भी वो नजरअंदाज कर देते हैं। जिसका खामियाजा बाद में बच्चों के साथ-साथ माता-पिता को भी भुगतना पड़ता है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: घर से काम पर गया था पवन, करंट के झटके ने छीन ली जिंदगी
बढ़ रहा नशे का प्रचलन
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश नशे का गढ़ बनता जा रहा है। यहां के युवा कई तरह के नशे कर रहे हैं। बहुत सारे घरों को चिराग इन नशों के कारण बुझ गए हैं। फिर भी राज्य में नशे का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। युवा पीढ़ी इस नशे के दलदल में दबता जा रहा है।
वहीं, प्रदेश में बहुत सारे लोग नशा तस्करी के कारोबार को धड़ल्ले से कर रहे हैं। अक्सर हम देखते हैं कि बाहरी राज्यों के लोग हिमाचल में नशा खरीदते या बेचते हुए पकड़े जाते हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्यों देवभूमि के लोग इस काले कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं। नशे को प्रदेश से जड़ से खत्म करने में लोग क्यों सरकार का सहयोग नहीं कर रहे हैं।