बरोटीवाला (सोलन)। हिमाचल प्रदेश में आए दिन सड़क हादसों मंे कई लोगों की मौत हो रही है। ऐसा ही एक हादसा सोलन जिला में हुआ है। दिवाली से दो दिन पहले आज धनतेरस के दिन सोलन जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक घर का चिराग सदा के लिए बुझ गया है। हादसे में मृतक युवक बाइक पर सवार था और उसकी ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई।
कहां हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला में हुआ है। पुलिस थाना बरोटीवाला के तहत आते बद्दी मार्ग पर आज मंगलवार को सेंट्रल बैंक चौक के पास ही एक बाइक सवार युवक ट्रक से जा टकराया, इस हादसे में बाइक पर पीछे बैठे युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सिक्का रिसोर्ट के पास बाइक चालक गलत दिशा में जाकर ट्रक से टकराया था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : 3 साल की मासूम से छिन गई मां की ममता, पिता चला रहा था गाड़ी
कौन चला रहा था गलत दिशा में वाहन
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बाइक चालक सड़क पर गलत दिशा में बाइक चला रहा था। बाइक सवार के पीछे भी एक युवक बैठा हुआ था। गलत दिशा में जाते हुए उनकी बाइक ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में बाइक पर पीछे बैठा युवक ट्रक के नीचे आ गया और बुरी तरह से कुचला गया। जिससे वह गंभीर रूप् से घायल हो गया। जबकि बाइक चला रहा युवक एक साइड गिर गया और वह बच गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : पार्क करते वक्त खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के पांच लोग थे सवार
अस्पताल पहुंचने से पहले चली गई युवक की जान
हादसे के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों बाइक सवार घायल युवकों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने ट्रक के नीचे कुचले शख्स को मृत घोषित कर दिया। वहीं बाइक चला रहे युवक का अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान सिद्धार्थ पुत्र हेमेंद्र बदायूं उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें : शादी की धाम खाकर घर लौट रहे थे दो दोस्त, कार की ट्रक से हुई टक्कर
बाइक चालक के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
वहीं इस हादसे में बाइक चला रहा घायल शख्स विकास पुत्र ओमकार निवासी बदायूं उत्तर प्रदेश का निवासी है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।