सोलन। हिमाचल के सोलन जिला में एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। बाइक सवार युवक ने सड़क किनारे खड़ी कार को जोरदार टक्कर मार दी थी। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
खड़ी कार से टकराए बाइक सवार युवक
यह हादसा सोलन जिला के कुनिहार में हुआ है। हादसे का खुलासा तब हुआ जब बीती रात को कुनिहार मार्ग पर पुरानी पुलिस चौकी के पास ही लोगों ने जोरदार आवाज सुनी। आवाज सुन कर जब लोग घरों से बाहर निकले तो सड़क पर दो युवक गिरे पड़े मिले। वहीं पास ही उनकी बाइक भी पड़ी हुई थी। लोगों ने मामले की जानकारी तुरंत ही पुलिस थाना कुनिहार को दी।
अस्पताल पहुंचने से पहले गई जान
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां मौजूद चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है। मृतक युवक की पहचान बाइक चालक रविंद्र कुमार गौतम पुत्र कृष्ण चंद्र गौतम निवासी गांव बातल के रूप में हुई है। वहीं अनूप कुमार निवासी गोयला का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। आज रविवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सोलन अशोक चौहान ने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
पिछले 24 घंटों में कहां कहां हुए सड़क हादसे
शिमला के चक्कर में कार हादसे में दो युवकों की मौत
शिमला के चक्कर में बीती रात को एक कार मुख्य सड़क से लुढ़क कर लिंक रोड़ पर पहुंच गई। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य घायल हो गया। मृतक युवकों की पहचान 27 वर्षीय अजय और 27 वर्षीय विशाल के रूप में हुई है। यह युवक उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और पिछले कुछ सालों से शिमला में रह रहे थे।
ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार दो दोस्त
वहीं ऊना जिला के बंगाणा में आज बाइक पर सवार दो दोस्त एक ट्रक की चपेट में आ गए। जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। दोनों ही युवकों की उम्र मात्र 17 और 18 साल थी। इस हादसे के बाद जहां दोनों युवकों के घर में मातम पसर गया। यह हादसा ऊना जिला के कोटला खास में पेश आया है।
17 और 18 साल के युवकों की मौत
इस हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान 17 वर्षीय दिनेश और 18 वर्षीय सागर के रूप में हुई है। दोनों ही युवक ऊना जिला के उपमंडल बंगाणा के धुंदला के रहने वाले थे और दोनों दोस्त थे।
बद्दी में 22 साल के युवक की मौत
सोलन के बद्दी में एक 22 साल के युवक की कार की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। यह युवक एक शादी समारोह से लौट रहा था। बड़ी बात यह है कि उसके पीछे कार में उसके परिजन भी चल रहे थे। युवक अपने परिवार का इकलौता बेटा था। यह हादसा पुलिस जिला बद्दी में नालागढ़ दभोटा मार्ग पर भाटियां के पास हुआ है।