कसौली (सोलन)। हिमाचल के सोलन जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक व्यक्ति वन विभाग का कर्मचारी था। व्यक्ति की मौत से उसके परिजनों में मातम पसर गया। यह दिल को दहला देने वाला हादसा हिमाचल के सोलन जिला के पुलिस थाना कसौली के तहत हुआ है। वहीं पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बाइक हादसे में वन कर्मी की मौत
मिली जानकारी के अनुसार कसौली के तहत आते जतरोग क्षेत्र में एक वन कर्मी की बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क से करीब 200 फीट नीचे जा गिरी। इस हादसे में वन कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। यह वन कर्मी बनलगी से धौला की तरफ जा रहा था। इसी दौरान अचानक उसने बाइक पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित बाइक सड़क से लुढ़क कर 200 फीट नीचे आंगबाड़ी मैदान में जा गिरी।
यह भी पढ़ें : ड्यूटी से वापिस लौटी मां को ऐसी हालत में मिली बेटी, अब नहीं संभल पा रही
अस्पताल भी नहीं पहुंच पाया घायल
बाइक के नीचे गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने वन कर्मी को अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। हादसे में जान गंवाने वाले वन कर्मी की पहचान भीमचंद निवासी ग्राम पंचायत दाडवा के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में पाकिस्तान से आया फोन- हेलो मैं CBI ऑफिसर बोल रहा हूं, आपका बेटा…
पुलिस कर रही मामले की जांच
मृतक भीमचंद कुठाड़ वन क्षेत्र में परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय में वनकर्मी के रूप में कार्यरत था। हादसे की सूचना मिलते ही कुठाड़ पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। वहीं हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस अधिकारी परवाणू मेहर पंवर ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनांे को सौंप दिया है। वहीं आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचली बंदा इंस्टाग्राम पर चला था बकरियां खरीदने, राजस्थान पहुंचकर हुआ कंगाल
परिजनों को नहीं हो रहा विश्वास
वहीं दूसरी तरफ भीमचंद की मौत से पूरे परिवार में मातम पसर गया है। परिवार ने हंसी खुशी भीमचंद को ड्यूटी पर भेजा था, लेकिन थोड़ी ही देर बार उसकी मौत की सूचना उन्हें मिल गई। जिससे पूरा परिवार सदमें में है। परिवार को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि भीमचंद अब उनके बीच नहीं रहा है।
साल 2023 में हादसों का आंकड़ा
हिमाचल में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आंकड़ों पर अगर नजर डाले तो 2023 में हिमाचल प्रदेश में 2,255 सड़क हादसों की घटनाएं सामने आईं, जिनमें 882 लोगों की मौत हो गई और 3,542 लोग घायल हो गए। पिछले वर्ष 2022 में यह आंकड़ा और भी ज्यादा था, जिसमें 1,032 लोगों की मौत और 2,597 लोग घायल हुए थे। इस तरह के हादसों से न केवल मानव जीवन को नुकसान हो रहा है, बल्कि इससे सड़क सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं।