#अपराध

December 10, 2024

हिमाचल: ट्रक से टकराई बाइक, बुझ गया घर का 'दीपक'; 22 साल थी उम्र

शेयर करें:

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में कभी तेज रफ्तार तो कभी वाहन चालकों की लापरवाही से कई घरों के चिराग बुझ रहे हैं। ऐसा ही एक बेहद दर्दनाक हादसा हिमाचल के बिलासपुर जिला में हुआ है। इस हादसे में माता पिता ने अपना 22 साल का जवान बेटा खो दिया है। युवक बाइक पर सवार था और उसकी बाइक की आगे चल रहे एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई।

कहां हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिला के घुमारवीं में कीरतपुर नेरचौक फोरलेन पर भगेड़ के पास ट्रक के पीछे से टकराई बाइक में एक युवक की मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक युवक की पहचान 22 वर्षीय दीपक पुत्र सोमनाथ निवासी गांव छडोण जिला सोलन के रूप में हुई है। जबकि घायल युवक की पहचान दवेंद्र सिंह पुत्र गुरदेव सिंह निवासी जोगिंद्रनगर जिला मंडी के रूप में हुई है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरी बस, ड्राइवर के निकले प्राण- 6 की हालत नाजुक

कैसे हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि दीपक और देवेंद्र सिंह बाइक पर सवार होकर कीरतपुर की तरफ जा रहे थे। बाइक को दीपक चला रहा था, जबकि दवेंद्र उसके पीछे बैठा था। जब दोनों भगेड़ के पास पहुंचे तो अचानक से दीपक ने बाइक पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित बाइक आगे जा रहे एक ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। यह भी पढ़ें : हिमाचल में पहली बार लोग देख सकेंगे विधानसभा का लाइव प्रसारण- जानें कैसे

अस्पताल पहुंचने से पहले हार गया जिंदगी की जंग

हादसे के बाद दोनों घायलों को सिविल अस्पताल घुमारवीं पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकांे ने दीपक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दवेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद एम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। एएसपी बिलासपुर शिव चौधरी ने बताया कि दुर्घटना का मामला दर्ज हुआ है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : माता-पिता ने खोया इकलौता सहारा, कमरे में मिली लाडले की देह

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं इस हादसे में जान गंवाने वाले युवक के घर में मातम पसर गया है। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बेटे की मौत की खबर सुन कर मां बेसुध हो गई है। परिवार के साथ साथ पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख