#अपराध

January 2, 2025

हिमाचल : 40 रुपए के लिए छीन ली शख्स की जिंदगी, मजदूरी कर पालता था परिवार

शेयर करें:

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां सम्मू ताला के पास एक व्यक्ति ने महज 40 रुपए के लिए मजदूर को डंडों से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र के लोगों में सनसनी फैली हुई है।

मजदूर की हत्या

बताया जा रहा है कि मृतक संदीप कुमार सम्मू ताल पेट्रोल पंप के पास अपने पत्नी और बच्चों के साथ रहता था। संदीप मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। उसकी मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में आज से शुरू हुआ भूंडा महायज्ञ, 100 करोड़ तक का आएगा खर्च

AIIMS में तोड़ा दम

मिली जानकारी के अनुसार, घटना बीती 26 दिसंबर की है। मारपीट के दौरान मजदूर संदीप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे इलाज के लिए AIIMS बिलासपुर में उपचार के दौरान बीती रात दम तोड़ दिया। संदीप की पत्नी ने पुलिस थाने में हत्या की शिकायत दर्ज करवाई है।

क्या है पूरा मामला?

मृतक की पत्नी आरती देवी ने  बताया कि बीती 26 दिसंबर को शामर करीब 7 बजे को वो अपने बच्चे के साथ घर पर थी। इस दौरान उसे घर के बाहर से जोर-जोर से चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनाई दी गई। शोर सुनकर वो बाहर आई तो उसने देखा कि उत्तर प्रदेश के रहने वाला रामदरश ने उसके पति संदीप को पकड़ कर रखा था। यह भी पढ़ें : हिमाचल की वो देवी मां : जिनके दरबार में लगती है भक्तों की अदालत- देती हैं सजा

सिर पर किया डंडे से वार

आरती ने बताया कि जब तक वो अपने पति तक पहुंचती तब तक रामदरश के साडू अमरजीत ने बांस के डंडे से उसके पति के सिर पर प्रहार कर दिया। इस घटना में संदीप गंभीर रूप से घायल होकर गिर गया। जबकि, रामदरश और अमरजीत दोनों मौके से फरार हो गए। इसके बाद आरती देवी अपने मौसा समरजीत की मदद से गंभीर रूप से घायल संदीप को पैदल ही बस्सी अस्पताल तक लेकर गई। जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक इलाज देने के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल हमीरपुर रेफर कर दिया। मगर यहां भी संदीप की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। ऐसे में डॉक्टरों ने उसे AIIMS बिलासपुर रेफर कर दिया। यह भी पढ़ें : हिमाचल : होटल के GM की गई जा.न, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड- जानें पूरे मामला AIIMS बिलासपुर में बीते 6 दिन से संदीप का इलाज चल रहा था। मगर डॉक्टरों की कड़ी कोशिशों के बावजूद संदीप को बचाया नहीं जा सका। बीती रात उपचार के दौरान संदीप ने AIIMS बिलासपुर में दम तोड़ दिया। यह भी पढ़ें : हिमाचल में नकली पुलिसवाला बनकर घूम रहा था युवक, पहुंचा सलाखों के पीछे

मौके से फरार आरोपी

बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक का परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के नेतवापुर गांव का रहने वाला था। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी प्रशांत सिंह ठाकुर ने बताया कि मृतक की पत्नी की शिकायत के आधार पर पुलिस टीम द्वारा हत्या का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख