#अपराध

September 11, 2024

हिमाचल : ब्यास में तैरती मिली देह, नहीं हो पाई व्यक्ति की शिनाख्त

शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के डोहलुनाला बिहाल में ब्यास ब्यास नदी में एक व्यक्ति का शव मिला है। फिलहाल, शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

ब्यास में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

ऐसे नदी में शव मिलने से क्षेत्र के लोगों में सनसनी फैल गई है। पुलिस टीम जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। शुरुआती जांच में शव नेपाली मूल के व्यक्ति का बताया जा रहा है। मृतक की उम्र 50 से 55 साल के बीच लग रही है। यह भी पढ़ें: रैगिंग मामले में 2 और छात्र गिरफ्तार, अब तक 5 हुए अरेस्ट – विवि से भी सस्पेंड बताया जा रहा है कि पतलीकूहल थाना पुलिस ने अग्निशमन विभाग की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में रखवा दिया। मामले की पुष्टि करते हुए SP कुल्लू डॉ. गोकुल चंद्रन कार्तिकेयव ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही गुमशुदा और लापता लोगों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।

समाजसेवी की हुई रहस्यमयी परिस्थिति में मौत

आपको बता दें कि बीती 3 सितंबर को मंडी जिले के औट में ब्यास नदी के किनारे कुल्लू जिला के समाजसेवी सुरेश गोयल का शव मिला था। सुरेश गोयल 28 अगस्त को अपने घर से सुबह के समय निकले थे। भुंतर में पुराने पुल पर परिजनों को उनकी चप्पलें मिली थी। करीब 6 दिन बाद उनका शव मंडी में नदी किनारे मिला था। जबकि, उनके बेटे का शव बीते कल चंडीगढ़ में सुखना लेक पर मिला है। यह भी पढ़ें: हिमाचल : सड़क किनारे खड़ा था ट्रक, अंदर चालक की थम चुकी थी सांसें

सुखना लेक पर मिला बेटे का शव

इलाके में बाप-बेटे की रहस्यमयी तरीके से हुई मौत के बाद लोगों में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं। लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि सुरेश गोयल और उनके बेटे ने खुद आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त की है। जबकि, कुछ का कहना है कि सुरेश गोयल की मौत पैर फिसलने के कारण हुई है। जबकि, उनके बेटे अभय की किसी ने हत्या कर दी है।

हर पहलू की हो रही गहनता से जांच

फिलहाल, पुलिस टीम दोनों की मौत के कारणों की जांच करने में जुटी हुई हैं। पुलिस टीमें हर एंगल से मामले में गहनता से जांच कर रही हैं। पुलिस टीम द्वारा मोबाइल फोन की रिकॉर्डिंग्स खंगाली जा रही है और सगे-संबंधियों से भी पूछताछ की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख