#अपराध

August 10, 2024

युवक के साथ मिलने आई थी युवती, सामने ही लगा दी नहर में छलांग

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला से एक हैरतंगेज खबर सामने आई है। यहां BBMB की पंडोह-बग्गी टनल में एक युवती ने छलांग लगा दी है। घटना केव वक्त युवती के साथ एक युवक भी मौजूद था। घटना के बाद से युवती लापता है और उसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।

नहर में कूद गई युवती

बताया जा रहा है कि युवक ने नहर में कूदकर युवती को बचाने को कोशिश की, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाया। पानी के तेज बहाव होने के कारण देखते ही देखते युवती लापता हो गई। यह भी पढ़ें: PTI टीचर की काली करतूत, स्कूल में बच्चियों के साथ करता था गंदी हरकतें

काफी देर तक थी युवक के साथ

जानकारी देते हुए युवक ने बताया है कि वह गागल के पास रठोआ गांव का रहने वाला है। जबकि, युवती गोहर क्षेत्र की है। शुक्रवार शाम 4 बजे के करीब युवती काफी देर तक उसके साथ थी। इसी बीच युवती ने खयूरी में BBMB की पंडोह-बग्गी टनल में छलांग लगा दी। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि युवक ने खुद ही अपने परिजनों के साथ पुलिस थाने में पहुंचकर घटना की सूचना दी है। फिलहाल, पुलिस टीम युवक से पूछताछ कर रही है। यह भी पढ़ें: ‘हिमाचल रेलवे को मोदी सरकार ने दिया दिल खोल कर पैसा, रोड़ा बन रही सुक्खू सरकार’

पत्नी के सामने लगाई छलांग

पिछले दिनों ऐसा ही एक मामला ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रोहड़ू उपमंडल से सामने आया था। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के सामने पब्बर नदी में छलांग लगा दी थी। नदी में कूदने वाला व्यक्ति ऊना जिले के अंबोटा का रहने वाला है। करीब एक-डेढ़ साल पहले उसकी शादी जांगला के बखोली गांव की लड़की के साथ हुई थी।

देखते ही देखते हो गया ओझल

आपको बता दें कि पिछले महीने ऐसा ही एक मामला चंबा जिले से सामने आया था। यहां चंबा शहर के पुराने बालू पुल से एक युवक ने बड़े ही फिल्मी अंदाज में रावी नदी में छलांग लगा दी थी। युवक को नदी में छलांग लगाते वहां मौजूद कुछ लोगों ने देख लिया। युवक पानी के तेज बहाव के साथ काफी दूर तक बहता दिखा और फिर आंखों से ओझल हो गया।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख