#अपराध

January 1, 2025

हिमाचल पुलिस कर्मी और होटल मैनेजर के बीच हुई झड़प, GM की गई जा.न

शेयर करें:

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से नव वर्ष के मौके पर एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां बनीखेत स्थित निजी होटल के मैनेजर और पुलिस कर्मियों के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गई है। इस घटना में होटल के जनरल मैनेजर की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

निजी होटल के GM की मौत

बताया जा रहा है कि घटना बीती रात करीब 1 बजकर 30 मिनट की है। बनीखेत में स्थित नेचर वैली रिजॉर्ट के फ्रंट मैनेजर और तिस्सा क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मी की बहस और झड़प में जनरल मैनेजर की मौत हुई है। यह भी पढ़ें : हिमाचल CM का नया दफ्तर- 19 करोड़ की लागत से बनेगा, काफिला सीधे पहुंचेगा अंदर

पुलिस कर्मी के साथ झड़प

मिली जानकारी के अनुसार, बीती राक को ड्यूटी खत्म होने के बाद होटल में रुके पुलिसकर्मी और फ्रंट मैनेजर के बीच किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गई। देखते ही देखते बहस हाथापाई में बदल गई। इसी दौरान पुलिसकर्मी, होटल का जनरल मैनेजर और फ्रंट मैनेजर बाहर सड़क से पार्किंग क्षेत्र की ओर गिर गए। इस घटना में जनरल मैनेजर की मौत हो गई। जबकि, पुलिसकर्मी और फ्रंट मैनेजर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतक की पहचान राजिंद्र सिंह के रूप में हुई है। घायलों की पहचान फ्रंट मैनेजर सचिन और पुलिस कर्मी अनूप के रूप में हुई है। अभी घटना के असली कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : पंचतत्व में विलीन हुए शहीद संदीप, 10 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि

होटल में थी न्यू ईयर पार्टी

बताया जा रहा है कि होटल में न्यू ईयर की पार्टी आयोजित की गई थी- जो कि बीती रात 12 बजे खत्म हो गई थी। पार्टी के बाद नाकाबंदी पर तैनात पुलिस कर्मी अनूप वापस लौट रहा था। मगर स्टाफ ने उसे खाना खाने के लिए रोक लिया। इसी दौरान किसी बात को लेकर होटल के फ्रंट मैनेजर सचिन के साथ अनूप की बहर हो गई। दोनों की बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों लड़ते-झगड़ते बाहर सड़क पर आ गए। इसी बीच होटल के GM राजिंद्र ने बीच-बचाव करने की कोशिश की- तो तीनों सड़क से फिसलकर पार्किंग में गिर गए। इस घटना में GM की मौत हो गई। यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरी कार, तीन दोस्तों ने मौके पर ही त्यागे प्राण

CCTV खंगाल रही पुलिस

मामले की पुष्टि करते हुए DSP डलहौजी हेमंत ठाकुर ने बताया कि घटना के तुरंत बाद ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम द्वारा मौके पर लगे CCTV की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। साथ ही मौके पर मौजूद लोगों के बयान कलमबद्ध कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

कर देंगे चक्का जाम

उधर, स्थानीय लोगों ने पुलिस विभाग के जवानों को राजिंद्र की मौत का कारण बताया है। ग्रामीणों ने दोपहर तक आरोपी पुलिस जवानों को गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो वो भरमौर-पठानकोट NH पर शव रख कर चक्का जाम कर देंगे।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख