#अपराध

November 17, 2024

हिमाचल पुलिस ने राजस्थान से पकड़ा चोर- शिक्षक के घर गहने-नकदी पर फेरा था हाथ

शेयर करें:

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले की पुलिस ने शिक्षक दंपति के घर चोरी करने वाली आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने CCTV फुटेज और अन्य स्रोतों के आधार पर आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

50 हजार रुपए का इनाम

आपको बता दें कि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने उसकी पहचान सार्वजनिक की थी। साथ ही आरोपी के बारे में देने पर 50 हजार रुपए का इनाम भी रखा था। आरोपी की पहचान नरेश कुमार के रूप में हुई है। यह भी पढ़ें : गजब! हिमाचल की स्कूटी का यूपी में कर दिया चालान, मैसेज देख मालिक के उड़े होश

शिक्षक दंपति के घर चोरी

विदित रहे कि, आरोपी नरेश हमीरपुर जिले के उपमंडल बड़सर में एक शिक्षक दंपति के घर से लाखों के गहने और नकदी लेकर फरार हो गया था। चोरी कि इस घटना के वक्त घर का कोई भी सदस्य घर पर मौजूद नहीं था। चोरी की घटना का खुलासा तब हुआ जब घरवालों ने घर का सामान बिखरा हुआ पाया। इसके बाद दंपति ने तुरंत इस बारे में बड़सर पुलिस को सूचित किया। वहीं, पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए चोर को गिरफ्तार कर लिया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल: प्रोफेसर ने छात्रा से क्लास में कर दी नीच हरकत, जमकर हुआ हंगामा मामले की पुष्टि करते हुए SP ठाकुर भगत सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी को राजस्थान के अलबर से गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश कर पांच दिन के लिए पुलिस रिमांड में ले लिया गया है। जल्द मामले में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख