सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में बद्दी थाना पुलिस की बहुत बड़ी गलती सामने आई है। दरअसल, बद्दी पुलिस थाने की टीम ने एक दुकानदार को जबरन पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई कर दी है। साथ ही उस पर झूठा बयान देने का दबाव भी बनाया है।
बद्दी पुलिस की गलती
पुलिस जवानों ने दुकानदार की इतनी पिटाई की है कि उसकी एक आंख पर गहरी चोट आई है। इस घटना में दुकानदार की आंख बर्बाद होने से बाल-बाल बची है। दुकानदार का कहना है कि पुलिस वालों की गलती के कारण उसकी आंख हमेशा के लिए खराब हो सकती थी। दुकानदार ने मारपीट करने और झूठा केस डालने की धमकी देने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : सरेआम चरस लेकर जा रहे थे दो नौजवान, पुलिस से हो गया सामना
सट्टा खेल रहे थे लोग
पीड़ित दुकानदार ललित कुमार ने बताया कि वो नगर परिषद बद्दी के पास दुकान करता है। उसने बताया कि वो दुकान के पास शौच करने के लिए जा रहा था। इस दौरान वहां कुछ लोग सट्टा खेल रहे थे। इसी बीच पुलिस की गाड़ी आते देख किसी अज्ञात ने शोर मचाया कि पुलिस आ गई।
दुकानदार पर लगाया झूठा इल्जाम
पुलिस के आने की बात सुनकर सट्टेबाज मौके से फरार हो गए। मगर पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया और उस पर आरोप जड़ने लगे कि उसने पुलिस आने की आवाज क्यों लगाई। ललित ने बताया कि ये इल्जाम झूठा है- वो तो दुकानदार है और यहां शौच करने के लिए जा रहा था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : मजदूर की बेटी बनी नर्सिंग ऑफिसर, बिना किसी कोचिंग के हासिल किया मुकाम
बेरहमी से कर दी पिटाई
ललित ने पुलिस जवानों को बताया कि उसने आवाज नहीं लगाई है, लेकिन पुलिस जवानों ने उसकी एक नहीं सुनी और उसे जबरदस्ती गाड़ी में बिठाकर थाने ले गए। ललित ने बताया कि पुलिसवालों ने उसे काफी बेरहमी से पीटा। जिस कारण उसकी एक आंख बुरी तरह जख्मी हो गई है।
यह भी पढ़ें : मां तो मां होती है साहब- रंगड़ों ने किया अटै.क, बच्चे को गोद में छिपा खुद के दिए प्राण
CCTV फुटेज देख ले पुलिस
ललित ने बताया कि उसे काफी देर तक पुलिस स्टेशन में बैठा कर रखा गया और फिर पुलिस कर्मियों ने उस पर केस डालने की धमकी देकर उसे डराया। ललित ने कहा कि जहां ये वारदात हुई है वहां मौके पर कई CCTV लगे हुए हैं- जिस में साफ दिख रहा है कि उसने किसी तरह की कोई आवाज नहीं लगाई है। पीड़ित का कहना है कि सारे सट्टेबाज मौके से फरार हो गए थे। पुलिस उसके साथ मारपीट करने में व्यस्त रही और उसे उठा कर थाने ले आई। उसने पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
पुलिसवालों को हुई गलतफहमी
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए बद्दी पुलिस थाने के थाना प्रभारी देवराज ठाकुर ने कहा कि पुलिस टीम मौके पर सट्टा खेल रहे लोगों को पकड़ने के लिए गई हुई थी। उस समय ऐसे प्रतीत हुआ कि पुलिस टीम के आने को लेकर सट्टेबाजों को चौकन्ना करने की आवाज ललित ने लगाई थी। मगर पुलिस जवानों को गलतफहमी हो गई थी। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है। साथ ही सट्टेबाजों को पुलिस टीम के आने की आवाज किसने लगाई थी इस बात का पता लगाया जा रहा है।