सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक 27 वर्षीय महिला का शव घासनी में फंदे से लटका हुआ मिला है। महिला ने आत्महत्या की है या मामला कुछ और है- अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है।
फंदे से लटकी मिली महिला
इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि महिला का पति एक निजी कंपनी में काम करता है। घटना के वक्त महिला का पति घर पर मौजूद नहीं था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर से शादी में गया था बुजुर्ग, काफी देर तक गहरी ढांक में तड़पता रहा बेचारा
घास लेने गई थी
जानकारी के अनुसार, महिला सुबह घर से घास काटने के लिए अपनी घासनी में गई हुई थी। जब वो काफी देर तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसे फोन किया। मगर महिला की ओर से उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। ऐसे में परिजन उसे देखने के लिए घासनी की ओर गए।
घासनी में पेड़ में लटकी मिली
घासनी पहुंचते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने महिला के घासनी में एक पेड़ से फंदे से लटका हुआ पाया। परिजनों के शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : बेटी को भगा ले गया युवक, तलाश में दर-दर भटक रहा पिता
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस टीम ने मृतका के परिजनों के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं। किसी ने कोई शक जाहिर नहीं किया है और मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
पति नहीं था घर पर
मामले की पुष्टि करते हुए DSP संदीप शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अर्की अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। घटना के वक्त महिला का पति घर पर नहीं था। पुलिस टीम द्वारा आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि पता लगाया जा सके- महिला ने आत्महत्या की है या मामला कुछ और है।