#अपराध

November 11, 2024

हिमाचल का पंचायत प्रतिनिधि निकला तस्कर, स्पेशल टैक्सी में बेचने निकला था खेप

शेयर करें:

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में ANTF द्वारा पकड़ी गई पौने छह किलो चरस वाले मामले में अपडेट आया है। पुलिस द्वारा खेप के साथ पकड़ा गया आरोपी कुल्लू की लगघाटी की मझाट पंचायत प्रतिनिधि है। आरोपी चरस की ये खेप टैक्सी से कुल्लू से चंडीगढ़ लेकर जा रहा था।

सूटकेस में उप प्रधान ने भरी थी चरस

आरोपी ने चरस की ये खेप सूटकेस में छिपाई हुई थी। आरोपी की पहचान जीवन सिंह (41) के रूप में हुई है- जो कि गदियाड़ा का रहने वाला है और वर्तमान समय में मझाट पंचायत का उप्रधान है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : पाई-पाई जोड़कर बनाया था जो मकान, उसी ने छीन लिए बुजुर्ग के प्राण

टैक्सी वाले को चैकिंग के लिए रोका

DSP ANTF कुल्लू, हेमराज वर्मा ने जानकारी दी कि शनिवार रात ANTF ने बिलासपुर जिले के नरली क्षेत्र में फोरलेन सड़क पर नाकाबंदी की थी। इसी दौरान पुलिस जवानों ने पंजाब नंबर की एक टैक्सी को तलाशी के लिए रोका। टैक्सी में चालक और एक व्यक्ति सवार था।

सवारी से मिली चरस की बड़ी खेप

टैक्सी में सवार व्यक्ति जीवन सिंह ने बताया कि वह कुल्लू से चंडीगढ़ की ओर जा रहा है। पुलिस ने उसके पास पड़े ट्राली बैग की तलाशी करवाने को कहा। ये सुनते ही जीवन सिंह के पसीने छूटने लगे। फिर पुलिस ने शक के आधार पर बैग की तलाशी ली तो पुलिस को उसमें से 5 किलो 787 ग्राम चरस बरामद हुई। यह भी पढ़ें : हिमाचल : नोटों से भरा बैग देख नहीं डोला ईमान, लौटा कर पेश की अनूठी मिसाल इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए खेप को अपने कब्जे में लेकर मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ स्वारघाट थाने में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

स्पेशल टैक्सी की हायर

बताया जा रहा है कि आरोपी ने स्पेशल पंजाब नंबर की टैक्सी चरस तस्करी करने के लिए हायर की थी। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि उसने चरस कहां से खरीदी थी और उसे कहां सप्लाई करने का प्लान था।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख