#अपराध

July 13, 2024

श्रीखंड यात्रा पर गया एक ओर श्रद्धालु स्वर्ग सिधारा, अब तक चार की गई जान

शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला की सबसे प्रसिद्ध धार्मिक यात्राओं में शुमार श्रीखंड महादेव की यात्रा कल यानी रविवार से अधिकारिक रूप से शुरू होगी। लेकिन इससे पहले ही कई लोग इस कठिन पैदल यात्रा पर जा रहे हैं। जिसमें से कई श्रद्धालुओं की मौत भी हो रही है। इसी तरह के एक ओर श्रद्धालु की मौत आज यानी शनिवार को हुई है।

श्रीखंड यात्रा पर निकले श्रद्धालु की मौत

इस श्रद्धालु की मौत श्रीखंड यात्रा पर जाते समय बीच रास्ते में हो गई, जिसकी सूचना श्रीखंड यात्रा से लौटे यात्रियों ने प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम बेस कैंप तक पहुंची और शव को कब्जे में लिया। शव को निरमंड अस्पताल लाया जा रहा है। मृतक श्रद्धालु की पहचान टशी दावा निवासी संजौली डिंगूधार (शिमला) के रूप में हुई है।

यात्रा शुरू होने से पहले ही चार लोगों की मौत

श्रीखंड यात्रा की अभी आधिकारिक शुरूआत नहीं हुई है। आधिकारिक तौर पर यात्रा शुरू होने से पहले ही यह श्रीखंड यात्रा के रास्ते में चौथे श्रद्धालु की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें: 24 साल के युवक ने छोड़ दी दुनिया, दुकान के अंदर ल.टका मिला; पसरा मातम

जानकारी देते हुए एसडीएम निरमंड मनमोहन ने बताया कि उक्त व्यक्ति की मौत थाचडू से एक किलोमीटर पहले थाटीबीट में हुई है। आशंका जताई जा रही है कि श्रद्धालु की मौत हार्ट अटैक से हुई है।

14 जुलाई से 27 जुलाई तक चलेगी यात्रा

श्रीखंड महादेव यात्रा ट्रस्ट की ओर से इस यात्रा की अधिकारिक रूप् से शुरूआत कल यानी 14 जुलाई से होगी और 27 जुलाई तक चलेगी। प्रशासन ने इस यात्रा के लिए पूरे प्रबंध कर लिए हैं। यह भी पढ़ें : हिमाचल के कांगड़ा में हुआ भूकंप, तीन बार डोली धरती; क्या आपने महसूस किए झटके प्रशासन ने आधिकारिक रूप् से यात्रा शुरू होने से पहले यात्रा पर जाने का प्रतिबंध लगाया है, बावजूद इसके लोग इस यात्रा पर चोरी छिपे निकल रहे हैं और अपनी जान गंवा रहे हैं। इस साल यात्रा शुरू होने से पहले ही अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है।

बिना पंजीकरण नहीं कर सकेंगे यात्रा

इस यात्रा पर जाने के लिए श्रद्धालुओं को पहले ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा। बिना पंजीकरण के श्रद्धालु यात्रा नहीं कर सकते। इस यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को 250 रुपये पंजीकरण शुल्क के रूप में चुकाने होंगे। पंजीकरण करवाने वाले श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन के बाद यात्रा के लिए स्वास्थ्य की जांच भी करवानी होगी। श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य जांच के बाद ही यात्रा पर जाने दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: 17 साल की लड़की ने दिया बच्ची को जन्म, भगा कर ले गया था युवक

18 से 60 साल के लोग कर सकते हैं यह यात्रा

इस यात्रा के लिए ऑनलाइन  shrikhandyatra.hp.gov.in  और ऑफलाइन माध्यम से पंजीकरण करवाया जा सकता है। इस यात्रा पर 18 से 60 साल के आयु वर्ग के लोग ही जा सकते हैं। वेबसाइट पर यात्रा से संबंधित दिशा निर्देश और सावधानियां भी बताई गई हैं।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख