#अपराध

December 14, 2024

अमृतसर से लाखों का नशा लेकर हिमाचल पहुंचा शख्स, मिली चिट्टे की बड़ी खेप

शेयर करें:

सोलन/शिमला। हिमाचल के सोलन जिला में पुलिस ने अब तक की शायद सबसे बड़ी नशे की खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक नशा तस्कर से लाखों का चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं आरोपी से उसके नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

सोलन के नालागढ़ में पकड़ा आरोपी

मिली जानकारी के अनुसार सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में पुलिस ने अमृतसर के एक व्यक्ति से 100 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपी की पहचान सतनाम सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी गांव मखनसिंह भिंडी, जंडयाला अमृतसर (पंजाब) के रूप में की गई है। दरअसल पुलिस ने आरोपी को बीते रोज ही नालागढ़ बस स्टैंड के पास 40 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा था। यह भी पढें : किराए की दुकानों में चल रहा सरकारी स्कूल, स्टाफ और परिजन चुका रहे रेंट

घर से मिला 60 ग्राम चिट्टा

पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी के अमृतसर स्थित घर में दबिश दी। जहां से पुलिस को 60 ग्राम चिट्टा मिला। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर ले लिया है। वहीं आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि आरोपी से पूछताछ में उससे पूरे नेटवर्क के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। आरोपी हिमाचल समेत किन.किन राज्यों में चिट्टे की तस्करी कर रहा थाए इसको लेकर भी पूछताछ की जा रही है। यह भी पढें : जमीन खरीदने निकला था युवक, पुल के पास पड़ी मिली देह

पुलिस कर रही मामले की जांच

मामले की पुष्टि करते हुए जिला बद्दी के पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान ने कहा कि नशे के इस नेटवर्क का जल्द ही पूरा खुलासा होगा। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और जो लोग नशे के व्यापार में सलिप्त है, उन्हें किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा। यह भी पढें : सीएम सुक्खू के डिनर मेन्यू में जंगली मुर्गा, प्रदेश भर में गरमाया मामला

शिमला में दो सगे भाईयों से मिला नशा

बता दें कि आज शनिवार को राजधानी शिमला में भी पुलिस ने पंजाब के दो सगे भाइयों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस को 12.280 ग्राम चिट्टा मिला है। दोनों ही आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान 28 वर्षीय दविंदर सिंह और 34 वर्षीय मंदीप सिंह के रूप में हुई है। यह भी पढ़ें : हिमाचल: मां की आंखों के सामने 3 साल के मासूम को कुत्तों ने नोचा, नहीं बची जान

पंजाब के रहने वाले हैं दोनों भाई

बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम ने कालका- शिमला एनएच-5 पर शिमला में शोघी के समीप हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास नाका लगाया था। इसी दौरान चंडीगढ़ से शिमला की तरफ आ रही पंजाब नंबर बाइक को पुलिस ने चैकिंग के लिए रोका। चेकिंग के दौरान बाइक सवार दोनों आरोपियों के पास से पुलिस को चिट्टा मिला। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख