ऊना। हिमाचल प्रदेश में बेशक नया साल शुरू हो गया है, लेकिन अपराधिक गतिविधियों का आंकड़ा अभी भी कम नहीं हुआ है। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से सामने आया है। जहां नए साल के पहले ही दिन विजिलेंस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक वन रेंज ऑफिसर को गिरफ्तार किया है।
10 हजार में डोला ईमान
विजिलेंस ने वन रेंज ऑफिसर को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। विजिलेंस की इस कार्रवाई के बात पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : होटल के GM की गई जा.न, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड- जानें पूरे मामला
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, विजिलेंस की टीम को एक ठेकेदार ने रेंज ऑफिसर के खिलाफ शिकायत दी थी। ठेकेदार ने बताया कि रेंज ऑफिसर ने बीती 23 दिसंबर को उसकी लकड़ी से लदी कुछ गाड़ियां पकड़ी थी। जिन्हें छोड़ने की एवज में रेंज ऑफिसर ने उससे 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। जिसका मोलभाव करने के बाद 10 हजार रुपए लास्ट रेट तय हुआ।
लकड़ी से लदी गाड़ियां पकड़ी
उधर, गाड़ी के मालिक की माली हालत ठीक ना होने के कारण वो रेंज ऑफिसर को पैसे नहीं दे पाया। ऐसे में उसने विजिलेंस को रेंज ऑफिसर की शिकायत दी। शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस विभाग ने टीम गठित कर रेंज ऑफिसर के खिलाफ जाल बिछाया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में नया साल मनाने आए थे चार दोस्त, खाई में गिरी कार; मची चीख-पुकार
रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा
वहीं, बीते कल जैसे ही ठेकेदार रिश्वत देने रेंज ऑफिसर कार्यालय में पहुंचा वैसे ही विजिलेंस की टीम ने उसे रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान रेंज ऑफिसर अंब अविनाश कुमार के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए DSP विजिलेंस फिरोज खान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। रिश्वत की मांग करने वाले किसी भी अधिकारी को बक्शा नहीं जाएगा।
घर से मिली नकदी
उन्होंने बताया कि रेंज ऑफिसर की गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस की टीम द्वारा उसके घर की भी तलाशी ली गई है। उसके घर से टीम को एक लाख 10 हजार रुपए की नकदी बरामद हुई है। आरोपी के पास इस नकदी का कोई जवाब नहीं है। टीम द्वारा आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।