सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतका की पहचान 30 वर्षीय रूपा के रूप में हुई है- जो कि मोहल्ला अमरपुर, नाहन की रहने वाली थी। रूपा रात को कमरे में बेहोशी की हालत में पड़ी हुई मिली थी।
कमरे में बेहोश पड़ी मिली बेटी
रूपा के पिता ने बताया कि बीती रात को उन्हें रूपा कमरे में बेहोश पड़ी हुई मिली थी। जिसके चलते वह 108 एंबुलेंस के माध्यम से उसे अस्पताल ले गए। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढें: BSC अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम में मोनिका ने किया टॉप, पाया पहला स्थान
अस्पताल पहुंचने ने पहले तोड़ा दम
वहीं, अस्पताल डॉक्टरों का कहना है कि रूपा को मृत हालत में अस्पताल लाया गया था। उधर, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
मौत के कारणों का खुलासा
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने बताया कि युवती की मौत पर परिजनों ने किसी पर कोई संदेह नहीं जताया है। फिलहाल, मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
हिमाचल से जुड़ी यह दो खबरें भी पढ़ें:
मेले में आया था सामान बेचने, मिली मौत
यह दर्दनाक हादसा हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला से सामने आया है। जहां कसौली के एक मेले में सामान बेचने आए पंजाब के शख्स की घर वापसी के समय बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि रास्ते में धुंध व लापरवाही के कारण उसने बाइक से नियंत्रण खो दिया और उसकी बाइक दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसे के वक्त उसने…
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
दो बच्चों को घर में छोड़ मां हुई लापता
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला से एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। महिला कहां गई, इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है। महिला घर से बैंक जाने के लिए निकली थी।
महिला की शादी को करीब आठ साल हुए हैं। महिला के दो छोटे-छोटे बच्चे घर पर अपनी मां का इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि महिला इससे पहले भी मई महीने में घर से लापता हो गई थी। उस वक्त महिला…
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें