मनाली। देवभूमि कहे जाने वाला हिमाचल एक पर्यटन राज्य है। यहां हर साल ना सिर्फ भारत से बल्कि पूरी दुनिया से लाखों लोग घूमने आते हैं। पर्यटकों के आने से पर्यटक स्थलों पर कई स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलता है।
लोग इन पर्यटकों के लिए तरह तरह की सुविधाएं देते हैं और अच्छी खासी कमाई करते हैं। लेकिन कई शातिर लोग इन कंेद्रों की आड़ में गलत कार्य भी करते हैं। हिमाचल की पर्यटन नगरी मनाली में भी कुछ इसी तरह के गलत कार्यों की आशंका के चलते लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है।
मनाली के स्पा और मसाज केंद्रों में देह व्यापार के धंधे का आरोप
दरअसल कुल्लू जिला की पर्यटन नगरी मनाली में कई स्पा और मसाज केंद्र चल रहे हैं। इन स्पा और मसाज केंद्रों में अनैतिक कार्य को लेकर मनाली की आसपास की पंचायतों के लोग उग्र होने लगे हैं। मनाली की 11पंचायतों के प्रतिनिधियों ने एसडीएम से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने स्पा और मसाज केंद्रों में देह व्यापार चलाए जाने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
11 पंचायतों ने एसडीएम से मांगी कार्रवाई
सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष ठाकुर की अगवाई में सोमवार को 11 पंचायतों के प्रतिनिधियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और बताया कि मनाली और इसके आसपास की पंचायतों में काफी संख्या में स्पा और मसाज केंद्र अवैध तरीके से चलाए जा रहे हैं। इस स्पा की आड़ में यहां देह व्यापार का धंधा हो रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन से इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने की मांग की।
पर्यटन सीजन में अनैतिक गतिविधियों को देते हैं बढ़ावा
वहीं सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष ठाकुर ने बताया कि वह इससे पहले भी नगर परिषद मनाली और प्रशासन को इसके बारे में ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि पर्यटन सीजन शुरू होने वाला है। इस दौरान यह मसाज और स्पा सेंटर अनैतिक गतिविधियांे को बढ़ावा देंगे। ऐसे में प्रशासन को समय रहते कार्रवाई करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : राहुल-सोनिया के बाद प्रियंका गांधी ने हिमाचल को कहा बाय, 9 दिन शिमला में ठहरी थीं
मनाली की छवि खराब कर रहे लोग
सामाजिक कार्यकर्त्ता सुभाष ठाकुर और पंचायत प्रतिनिधियांे ने बताया कि इस तरह की अनैतिक गतिविधियांे से पर्यटन नगरी से मशहूर मनाली की छवि खराब होगी और बाहर से आने वाले पर्यटकों पर इसका गलत संदेश जाएगा। बता दें कि नगर परिषद मनाली, ग्राम पंचायत नसोगी, शलीण, ओल्ड मनाली, शनाग, बुरुआ, पलचान, वशिष्ठ, चचोगा, प्रीणी और ग्राम पंचायत जगतसुख के प्रतिनिधियों ने एसडीएम से मुलाकात की।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : महिला ने खा लिया था ज*हर, आठ दिन बाद छोड़ गई दुनिया
क्या कहते हैं एसडीएम मनाली
वहीं इस मामले में एसडीएम मनाली रमन कुमार शर्मा ने बताया कि एक प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें ज्ञापन सौंपा है। इस संबंध में स्पा और मसाज केंद्रों के नियमों और उनके संचालन को लेकर कानूनी पहलुओं को देखा जा रहा है। इस बारे में पुलिस विभाग को भी सूचित कर दिया गया है। अगर स्पा और मसाज केंद्रों में कुछ गलत हो रहा होगा, तो नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : परिवार ने खोया जवान बेटा, एक दिन पहले ही गया था सबसे मिलकर
नालागढ़ में हुआ था देह व्यापार का पर्दाफाश
बता दंे कि अभी हाल ही में सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के नगंल में एक निजी होटल में देह व्यापार का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने होटल में दबिश देकर जहां 7 लड़कियांे को रेस्क्यू किया, वहीं एक आरोपी को भी हिरासत में लिया है।