#अपराध

July 18, 2024

हिमाचल के अग्निवीर जवान की कश्मीर में गई जा*न, मां शादी के लिए देख रही थी लड़की

शेयर करें:

हमीरपुर। हिमाचल के अग्निवीर जवान की कश्मीर में मौत की दुखद खबर सामने आई है। यह जवान कश्मीर के अखनूर में ड्यूटी दे रहा था और दो साल पहले ही भारतीय सेना में अग्निवीर बना था। जवान की मौत से ना सिर्फ उसके परिवार में बल्कि पूरे गांव में मातम पसर गया है। जिस बेटे की शादी के लिए मां लड़की तलाश कर रही थी, उसकी मौत से मां बेसुध हो गई है।

हमीरपुर के जवान की कश्मीर में मौत

यह जवान हिमाचल के हमीरपुर शहर के वार्ड नंबर 11 के लाहलड़ी का रहने वाला निखिल डडवाल है। अग्निवीर निखिल डडवाल ने खुद को अपनी ही सर्विस गन से गोली मार कर आत्महत्या कर ली है। निखिल डडवाल ने खौफनाक कदम बीते रोज उस समय उठाया जब वह कश्मीर के अखनूर में ड्यूटी पर तैनात था। बीते देर शाम को परिवार को जवान की मौत की खबर दी गई।

यह भी पढ़ें: अभागे परिवार की टूट गई आस : कुवैत में 25 दिन से थी तलाश

दो साल पहले ही बना था सेना में अग्निवीर

बताया जा रहा है कि निखिल दो साल पहले ही अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती हुआ था। कुछ दिन पहले वह छुट्टी पर अपने घर भी आया था। छुट्टी काटकर वापस ड्यूटी पर जाने के कुछ ही दिन बाद निखिल ने ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मार ली। जब निखिल घर आया था तो मां ने उससे शादी की बात की और बेटे के हामी भरने के बाद मां ने लड़की की तलाश शुरू कर दी थी। यह भी पढ़ें: महीने के अंतिम दिनों में होती है पैसों की तंगी, तो अपनाएं ये फॉर्मूला; होगी ताबड़तोड़ सेविंग

ड्यूटी के दौरान खुद को मारी गोली

बुधवार शाम के समय जब निखिल अखनूर क्षेत्र के टांडा में ड्यूटी पर तैनात था, उसी दौरान उसने अपनी सर्विस गन से खुद को गोली मार ली। हालांकि घायल अवस्था में उसके साथी उसे पास ही के एक अस्पताल में ले गए, जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आज निखिल की पार्थिव देह उसके घर पहुंचेगी, जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। यह भी पढ़ें: हिमाचल: मां के हाथ से छूट कर नदी में बह गई मासूम, देखते रह गए लोग

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख