नारायणगढ़/बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर जिला में दो दिन पहले ही एक भतीजे ने अपनी चाची को जमीनी विवाद में मौत के घाट उतार दिया था। अब इससे भी भयानक मामला या यूं कहें कि रूह कंपा देने वाला मामला हिमाचल के पड़ोसी राज्य अंबाला के नारायणगढ़ से सामने आया है। यहां एक पूर्व फौजी ने अपने ही भाई के पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया है। हत्यारे ने एक साथ छह लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी है। उसने यह हत्याकांड भी जमीनी विवाद में किया है।
नारायणगढ़ में पूर्व फौजी ने किया कत्लेआम
नारायणगढ़ के पीर माजरी रतोर गांव में पूर्व फौजी भूषण ने अपने परिवार के छह लोगों की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर ली। हत्यारे ने तीन मासूम बच्चों को भी नहीं बख्शा। हत्यारे ने अपनी मां, भाई भाभी और उनके दो बच्चों और भाई की बेटी को मौत के घाट उतार दिया। बड़ी बात यह है कि हत्यारे ने सभी की हत्या करने के बाद शवों को जलाने का भी प्रयास किया।
एक साथ छह लोगांे की कर दी हत्या
इस हत्याकांड का जब उसके पिता ओमप्रकाश ने विरोध किया तो भूषण ने उनसे भी मारपीट की। इस घटना में भाई की बेटी भी गंभीर रूप् से घायल हुई थी जिसे उपचार के लिए पीजीआई रेफर किया गया था, लेकिन उसने भी दम तोड़ दिया है। इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद भूषण मौके से फरार हो गया, जिसे बाद में पुलिस ने दबोच लिया।
यह भी पढ़ें: कर्मचारियों की चिंता दूर करेंगे CM सुक्खू: बुलाई वित्त विभाग की बड़ी बैठक
मां, भाई.भाभी, 5 और 6 साल की बेटियां, छह माह के बेटे की हत्या
मृतकों में आरोपी भूषण की 65 वर्षीय मां सरोपी, उसका 35 वर्षीय भाई हरीश, भाई की 32 वर्षीय पत्नी सोनिया और उनकी पांच साल की बेटी यशिका और छह माह का बेटा मयंक शामिल है। इसके अलावा 6 वर्षीय परी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें: भाजपा के 9 विधायकों पर आया स्पीकर का बयान, क्या प्रदेश में फिर होंगे उपचुनाव ?
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
नारायणगढ़ पुलिस ने सभी शवों को छावनी नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं एसपी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि ये मामला जमीन के रास्ते के विवाद का है। आरोपी भूषण ने अपने ससुराल वालों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने मृतक के पिता के बयानों पर भूषण समेत कुछ संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है। इन्होंने तेजधार हथियारों से हत्या के बाद शवों को जलाने का प्रयास भी किया है।
यह भी पढ़ें: खेत से लौटे बेटे को घर के आंगन में पड़ी मिली मां, छोड़ चुकी थी संसार
हिमाचल के बिलासपुर में भतीजे ने की थी चाची की हत्या
बता दंे कि दो दिन पहले ही हिमाचल के बिलासपुर जिला में भी एक सगे भतीजे ने अपनी ही चाची की लोहे की रॉड से हमला कर हत्या कर दी थी। यह हत्या भी जमीनी विवाद के चलते हुई थी। पुलिस ने हत्यारे युवक सहित उसके पिता को भी हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।