#अपराध

December 13, 2024

वकील को परलोक भेज हिमाचल में छिपा बैठा था आरोपी, बोला-बाप की ह*त्या का लिया बदला

शेयर करें:

नाहन। हिमाचल प्रदेश में कभी घूमने तो कभी काम की तलाश में हर साल लाखों लोग पहुंचते हैं। लेकिन इनमें कुछ एक ऐसे भी होते हैं, जो अपने क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस से बचने के लिए हिमाचल में आ जाते हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के सिरमौर जिला से सामने आया है। यहां बिहार पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से एक हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है।

हिमाचल के सिरमौर जिला से गिरफ्तार किया आरोपी

बताया जा रहा है कि आरोपी ने एक अधिवक्ता की उस समय हत्या कर दी थी, जब वह न्यायालय जा रहे थे। आरोपी ने बाइक पर उनका पीछा किया और सुनसान जगह पर उन्हें गोली मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई थी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया और हिमाचल के सिरमौर जिला में आकर रहने लगा। अब बिहार के सहरसा पुलिस ने करीब डेढ़ माह बाद आरोपी को हिमाचल के सिरमौर जिला के पांवटा साहिब पुलिस थाना क्षेत्र के तहत पड़ते बद्रीपुर चौक के पास से गिरफ्तार किया। यह भी पढ़ें : हिमाचल : IIT प्रोफेसर ने दो छात्राओं पर डाली थी बुरी नजर, गंवानी पड़ गई नौकरी

आरोपी ने किए सनसनीखेज खुलासे

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है और सनसनीखेज खुलासा किया है। आरोपी संतोष कुमार का कहना है कि अधिवक्ता ने उसके पिता की हत्या की थी। उसने अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए अधिवक्ता को भी मौत के घाट उतार दिया। आरोपी के इस खुलासे के बाद अब पुलिस मामले की आगामी जांच में जुट गई है। यह भी पढ़ें : हिमाचल के निजी होटल में ठहरा था युवक, चिट्टे की खेप रखी थी साथ- हुआ अरेस्ट

28 अक्तूबर को की थी अधिवक्ता की हत्या

दरअसल बिहार प्रदेश के सहरसा के सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार एनएच बायपास के पास 28 अक्तूबर को सुबह कोर्ट के लिए निकले अधिवक्ता दुलारचंद शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि आरोपी ने कोर्ट जा रहे अधिवक्ता का पीछा किया और रास्ते में दुलारचंद शर्मा को गोली मार दी। यह भी पढ़ें : हिमाचल में दसवीं पास के लिए नौकरी, 20 हजार तक मिलेगी सैलरी, जानें डिटेल

करीब डेढ़ माह बाद पकड़ा आरोपी

गोली लगने से अधिवक्ता दुलारचंद गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी अस्पताल में मौत हो गई। हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह अलग अलग राज्यों में घूमता रहता। इसी बीच पुलिस को करीब डेढ़ माह बाद सूचना मिली कि आरोपी संतोष कुमार हिमाचल में छिपा हुआ है। जिसपर एसपी हिमांशु के निर्देश पर एक एसआईटी का गठन किया गया। यह भी पढ़ें : CM सुक्खू के अपने हुए बेगाने: भाजपा के साथ कांग्रेस नेता भी विरोध में उतरे; जानें क्यों

सिरमौर पहुंची थी बिहार की एसआईटी

यह एसआईटी हिमाचल के सिरमौर जिला पहुंची और यहां पांवटा साहिब में स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी संतोष कुमार को बद्रीपुर चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया। संतोष कुमार को स्थानीय अदालत में पेश कर आरोपी को पुलिस अपने साथ सिमरी बख्तियारपुर थाना ले गई। यह भी पढ़ें : फर्जी सर्टिफिकेट रैकेट का पर्दाफाश: 10वीं से इंजीनियरिंग तक की, जो मर्जी लो डिग्री

क्या बोले एसडीपीओ

एसडीपीओ ने बताया गिरफ्तार संतोष कुमार ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर लिया है। आरोपी संतोष कुमार ने बताया कि उनके पिता उमेश शर्मा की हत्या अधिवक्ता दुलारचंद शर्मा ने ही करवाई थी। इसी बदले की भावना से उसने दुलारचंद शर्मा की हत् कर दी। एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तार संतोष कुमार से आवश्यक पुछताछ उपरांत न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेज दिया गया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख