ऊना/जालंधर। हिमाचल के पड़ोसी राज्य पंजाब में पुलिस ने एक गैंगस्टर के साथी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया गैंगस्टर एक प्रमुख शूटर है और हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी और पंजाब के गैंगस्टर रवि बलाचौरिया के लिए काम करता था। इस शूटर को हिमाचल के एक क्रशर कारोबारी को मारने का काम सौंपा गया था। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
हिमाचल के क्रशर मालिक की हत्या करने का था प्लान
पंजाब के जालंधर में गिरफ्तार किए गए इस शूटर की पहचान होशियारपुर के गढ़शंकर एरिया के रहने वाले मनजोत सिंह उर्फ मनी पुत्र कुलविंदर के रूप में हुई है। गैंगस्टर कौशल चौधरी के कहने पर शूटर मनजोत सिंह हिमाचल प्रदेश के एक क्रशर मालिक की हत्या करने वाला था। आरोपी इस वारदात को अंजाम देता, उससे पहले ही जालंधर देहात पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : JCB ड्राइवर ने चचेरे भाई को रौंदा, झाड़ियों के बीच बैठा था बेचारा
आरोपी के कब्जे से बरामद किए दो पिस्तौल
पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात को अंजाम देने वाले अवैध हथियारों को भी बरामद किया है। पुलिस को आरोपी के पास से 2 पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस मिले हैं। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी और उससे पूछताछ करेगी। जांच में पता चला कि मनजोत सिंह होशियारपुर में दर्ज आर्म्स एक्ट के एक मामले में वांछित अपराधी था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : लोगों के सामने पुल से नदी में कूदी महिला, बहा ले गया पानी का तेज बहाव
अपने आकाओं के कहने पर फिरौती के लिए करता था कॉल
मामले की जानकारी देते हुए जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि आरोपी मनजीत सिंह उर्फ मनी को देहात पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने आकाओं के कहने पर फिरौती के लिए कॉल करता था और जो पैसे नहीं देते थे, उन्हें टारगेट करता था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में कल 10वीं पास को यहां मिलेगी नौकरी, एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल
हिमाचल के ऊना में छिपाई थी 32 बोर की पिस्तौल
एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि आरोपी ने हिमाचल प्रदेश के ऊना में एक 32 बोर का पिस्तौल छिपाया हुआ था। जांच में पता चला है कि आरोपी मनजीत सिंह रवि बलाचोरिया गिरोह का साथी था। जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि मनजोत सिंह ने हिमाचल प्रदेश के एक प्रमुख क्रशर मालिक सहित अन्य लोगों को जबरन वसूली के लिए कॉल किया था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: फिर लौटेगा सेनेटाइजर-मॉस्क का दौर…चीन के HMPV की भारत में दस्तक
कल कोर्ट में पेश किया जाएगा आरोपी
आरोपी मनजीत सिंह अपने एक अन्य साथी जसकरण सिंह उर्फ कारी के साथ मिलकर लोगों को डराने धमकाने और उनसे जबरन वसूली का काम करता था। पुलिस ने अरोपी के कब्जे से दो पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी को कल कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और उससे पूछताछ की जाएगी।