#अपराध

September 14, 2024

पटियाला में पढ़ाई करता था हिमाचल का शुभम: अभी 19 साल थी उम्र

शेयर करें:

पटियाला/हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश स्थित जिला हमीरपुर के रहने वाले एक छात्र ने पंजाब स्थित यूनिवर्सिटी में फंदा लगाकर अपनी जान दे डाली। पंजाब के पटियाला में स्थित पंजाबी यूनिवर्सिटी में बी फार्मेसी की पढ़ाई करने वाले इस छात्र का नाम शुभम बताया गया है।

जानें कैसे चला आत्महत्या करने का पता

यूनिवर्सिटी में ही मौजूद बाबा बंदा सिंह बहादुर हॉस्टल की छठी मंजिल पर रहने वाले शुभम द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात का तब पता चल पाया, जब वार्डन ने उसके शव को फंदे से लटके हुए देखा। वार्डन द्वारा बताया गया कि शुभम ने सुबह के वक्त काफी समय बीत जाने के बाद भी अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला था। यह भी पढ़ें: हिमाचल में निकली बंपर भर्ती : 1500 युवाओं को मिलेगी नौकरी, यहां जानें डिटेल ऐसे में जब उसके कमरे को चेक किया गया तो शुभम का मृत शरीर पंखे से लटका हुआ मिला। इसके बाद वार्डन के द्वारा विश्वविद्यालय प्रबंधन और पुलिस प्रशासन को इस मामले की जानकारी दी गई।

पटियाला पहुंच रहे हैं मृतक छात्र के परिवारजन

मामले का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक छात्र के शव को पंखे से उतारकर अपने कब्जे में ले लिया है और छात्र के परिजनों को भी इस बारे में सूचना दे दी गई है। यह भी पढ़ें: हिमाचल का वीर जवान आतंकी मुठभेड़ में हुआ शहीद, डेढ़ साल का बेटा छूटा पीछे स्थानीय पुलिस द्वारा मामले की पुष्टि करते हुए बताया गया है कि शुभम अभी 19 साल का था और उसने रस्सी से फंदा बनाकर अपनी जान दी है। पुलिस के मुताबिक़ मृतक छात्र के परिवारजन जल्द ही पटियाला पहुंचने की बात कह रहे हैं। उनके यहां पहुंचने के बाद ही आगामी एक्शन को अमल में लाया जाएगा। फिलहाल पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा रहा है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख