बिलासपुर। हिमाचल में आए दिन युवतियों के साथ दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं। शातिर युवक भोली भाली लड़कियों को अपने प्यार के जाल में फंसा कर उनसे शादी का वादा करते हैं और फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लेते हैं। लंबे समय तक संबंध बनाने के बाद यह युवक शादी से मुकर जाते हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के बिलासपुर जिला से सामने आया है। जब कि आरोपी युवक मंडी जिला का रहने वाला बताया जा रहा है।
युवती ने लगाए दुष्कर्म के आरोप
बिलासपुर जिला की एक युवती के साथ युवक ने पहले शादी का वादा किया और फिर उसे यहां वहां घुमाने के बाद उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। अब युवक शादी करने से मुकर गया है। जिसके चलते युवती ने पुलिस थाना में पहुंच कर पुलिस से गुहार लगाई है। युवती ने महिला पुलिस थाना बिलासपुर में मामला दर्ज करवाया है। वहीं पुलिस ने युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : बच्ची को बहला-फुसला कर ले गया साथ, फिर की नीचता- मिली ऐसी सजा
फोन पर हुई थी जान पहचान
महिला पुलिस को सौंपी शिकायत में युवती ने बताया कि मंडी जिला के मकड़ैना के एक युवक के साथ उसकी फोन के माध्यम से जान पहचान हुई थी। जिसके बाद दोनों में बातें होने लगीं। इस दौरान दोनों ने मिलकर शादी करने और एक साथ जीने मरने की योजना बना ली। युवती ने बताया कि इसी बीच एक दिन युवक ने उसे मिलने के लिए बुलाया।
यह भी पढ़ें : अकेले रहने को मजबूर थी लड़की, अनजान शख्स ने पैसों का लालच दे लूटी आबरू
धर्मशाला ले जाकर जबरन किया दुष्कर्म
काफी दिनांे से बात करते रहने के चलते वह भी उससे मिलने चली गई। युवक उसे धर्मशाला ले गया और वहां पर उसके साथ उसने जबरदस्ती शारीरिक संबंध बना लिए। युवती का आरोप है कि अब युवक शादी से मुकर रहा है। युवती ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। वहीं युवती की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : शराब पीने के आदि थे पति-पत्नी, फर्श पर मिली महिला की देह
पुलिस कर रही मामले की जांच
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस प्रवक्ता डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि महिला पुलिस थाने में आरोपी युवक के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत धोखे से दुराचार करने की विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : मंदिर के पास आया था चरस का सौदा करने, झाड़ियों में फेंक होने लगा फरार
शिमला में 19 साल की युवती ने दिया बच्चे को जन्म
बता दें कि आज ऐसा ही एक मामला शिमला जिला के ठियोग से भी सामने आया था। यहां एक 19 साल की युवती के साथ किसी व्यक्ति ने 500 रुपए का लालच देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए थे। जिसके चलते युवती गर्भवती हो गई और अब उसने एक बच्चे को जन्म दिया है। युवती के अनुसार उसके पिता का निधन होने के बाद मां ने भी उसे छोड़ दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : पिता नहीं रहा, मां ने भी अकेली छोड़ी बेटी- अनजान शख्स ने किया प्रेग्नेंट
500 रुपए देकर किया था दुष्कर्म
वह दादी के पास रह रही थी, तभी उसकी दादी की भी मौत हो गई और वह अकेली रह गई। जब उसके पास खाने को कुछ नहीं बचा तो उसने एक व्यक्ति से पैसों के रूप् में मदद मांगी, लेकिन उस व्यक्ति ने 500 रुपए के बदले में उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए और इस बात को किसी को ना बताने की धमकी दी। युवती आरोपी को जानती तक नहीं है।