#अपराध

August 3, 2024

हरियाणा से चिट्टे की खेप लेकर हिमाचल आ रही थी युवती, साथी के साथ पकड़ी

शेयर करें:

सोलन। हिमाचल प्रदेश में नशे से जुड़े मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। बड़ी बात यह है कि नशा तस्करी के इन मामलों में अब युवतियां भी उतर आई हैं। इसी क्रम में एक मामला सूबे के सोलन जिले से सामने आया है। यहां परवाणु क्षेत्र में एक युवती को उसके साथी के साथ नशे की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया गया है। युवती और उसका साथी दोनों ही हरियाणा के बताए जा रहे हैं।

पुलिस ने नाकाबंदी कर पकड़े थे आरोपी

मिली जानकारी के अनुसार परवाणु पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हरियाणा से आए युवक युवती स्कूटी पर सोलन की तरफ चिट्टा लेकर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने टीटीआर परवाणु के समीप नाका लगा दिया। इसके बाद जब युवक.युवती स्कूटी लेकर आए, तो पुलिस ने दोनों को रोक लिया और उनकी तलाशी ली। यह भी पढ़ें : हिमकेयर योजना से बाहर हुए सरकारी कर्मचारी-पेंशनर, निजी अस्पतालों में भी हुई बंद

आरोपियों के पास से बरामद हुआ चिट्टा

बताया जा रहा है कि तलाशी के दौरान पुलिस ने उक्त युवक.युवती के पास से 10 ग्राम से अधिक चिट्टा बरामद किया। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। यह भी पढ़ें: हिमाचल: देवर ने मां समान भाभी पर चला दिया दराट, एक साथ कर दिए कई वार साथ ही पुलिस ने आरोपियों की स्कूटी भी कब्जे में ले ली है। आरोपियों की पहचान 35 वर्षीय मनदीप और 22 वर्षीय सविता के रूप में हुई है। जो कि हरियाणा के जिला पंचकुला के निवासी हैं। यह भी पढ़ें:  स्पीति की पिन वैली में फटा बादल, महिला मलबे में बही- चली गई जा*न

मनदीप पर पहले से दर्ज है तस्करी का मामला

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सोलन गौरव सिंह ने कहा कि आरोपी मनदीप इससे पहले भी नशा तस्करी के मामलों से जुड़ा रहा है। मनदीप के खिलाफ पहले से ही चंडी मंदिर पुलिस थाना में नशे से जुड़ा मामला दर्ज है और वह जमानत पर रिहा होकर हिमाचल आया था। दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख