#अपराध

September 13, 2024

हिमाचल: गोद ली बेटी को अकेला छोड़ गई मां, पानी के टैंक में मिली महिला

शेयर करें:

हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर जिला से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां पानी के टैंक में एक महिला की लाश मिली है। महिला घर में अपनी बेटी के साथ रहती थी। यह घटना आज सुबह करीब सात बजे की है। महिला अपनी बेटी को स्कूल भेजने की तैयारी कर रही थी। इसी बीच वह अचानक गायब हो गई और उसकी लाश पानी के टैंक में मिली।

पानी के टैंक में मिली महिला की देह

यह घटना जिला की गलोड़ तहसील के तहत आती उटप पंचायत के साहड़वी गांव की है। पानी के टैंक में महिला की लाश मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। महिला ने पानी के टैंक में कूद कर आत्महत्या की है है या फिर कुछ और कारण हैं, यह अभी तक साफ नहीं हुआ हैं। हालांकि अभी तक महिला के खुद टैंक में कूदकर आत्महत्या करने की बात कही जा रही है। यह भी पढ़ें: कमेटी सुलझाएगी मस्जिद विवाद, स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी बनेगी- जानें क्या बोले CM सुक्खू

बेटी को स्कूल भेजने की कर रही थी तैयारी

मृतक महिला की पहचान 47 वर्षीय अंजना कुमारी पत्नी सुरजीत कुमार निवासी गांव साहड़वी के रूप में हुई है। अंजना कुमारी घर में अपनी 15 साल की बेटी शिखा के साथ रहती थी। शिखा को अंजना और सुरजीत ने गोद लिया था और वह 12वीं कक्षा में पढ़ती है। महिला आज शुक्रवार को सुबह छह बजे तक घर में ही थी। अंजना बेटी शिखा को स्कूल भेजने की तैयारी कर रही थी। महिला ने पानी का गीजर ऑन किया। लेकिन उसके बाद वह लापता हो गई। यह भी पढ़ें: मंडी में दिखा संजौली 2.O: प्रदर्शनकारियों से धक्का-मुक्की, वाटर कैनन चलाई

अचानक घर से लापता हुई महिला

पुलिस केा दिए बयान में बेटी शिखा ने बताया कि उसने मां को आवाज लगाई, लेकिन उसका कोई जवाब नहीं आया। उसने पूरे घर में अपनी मां को देखा, लेकिन वह कहीं नहीं मिली। जिस पर उसने इसकी जानकारी अपने ताया को दी। ताया ने अंजना को आसपास ढूंढा। फिर गांव के अन्य लोग भी अंजना को खेतों में ढूंढने लगे। इसी बीच एक शख्स ने पानी के टैंक का ढक्कन खुला देखा। यह भी पढ़ें: स्कूल से लौट रही थी तीसरी क्लास की बच्ची, रास्ते में हुई घिनौनी हरकत- हालत गंभीर

टैंक में तैरती मिली महिला की लाश

जब लोगों ने टैंक में देखा तो महिला का शव दिखाई दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस चौकी गलोड़ को दी। जिसके बाद चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और महिला के शव को टैंक से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं आगामी जांच शुरू कर दी है। महिला ने आत्महत्या क्यों की इसकी जांच की जा रही है। यह भी पढ़ें: शिमला-मंडी के बाद अब कुल्लू में भी अवैध मस्जिद: कल बंद का ऐलान- विरोध शुरू

पुलिस कर रही मामले की जांच

बताया जा रहा है कि अंजना का पति सुरजीत निजी क्षेत्र में बाहर नौकरी करता है और घर में अंजना और बेटी शिखा ही रहती थीं। जांच में पता चला है कि अंजना पिछले एक माह से डिप्रेशन में थी और दवाई खा रही थी। चौकी प्रभारी शशि पाल ने बताया कि पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं हर पहलू को ध्यान में रख कर आगामी जांच की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख