#अपराध

October 18, 2024

हिमाचल: ट्रक चालक ने कुचला 7 साल का मासूम, सिर पर चढ़ गया टायर; निकले चिथड़े

शेयर करें:

बरोटीवाला (सोलन)। हिमाचल में सड़क हादसों का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। प्रदेश भर में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। जिनमें कई लोगों की मौत हो रही है। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा हिमाचल के सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला में हुआ है। इस दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार से उनका सात साल मा मासूम बेटा छीन लिया है।

ट्रक के टायर के नीचे आया बच्चे का सिर, निकले चिथड़े

दरअसल बरोटीवाला के झाड़माजरी में पेश आया यह दर्दनाक हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही के चलते हुबा बताया जा रहा है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक सात साल के मासूम बच्चे को बुरी तरह से कुचल दिया है। हादसा इतना भयानक था उसे देख कर लोगों की रूह कांप गई। ट्रक का टायर चढ़ने से बच्चे के सिर के चीथड़ेे निकल गए। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : छोटे से गांव के बेटे ने क्वालीफाई किया NET/JRF, परिवार का बढ़ाया मान

पब्लिक स्कूल के सामने हुआ हादसा

यह हादसा झाड़माजरी बस स्टैंड से ईपीआईपी फेस जाने वाले मार्ग पर शिवालिक पब्लिक स्कूल के आगे हुआ है। मृतक बच्चे की पहचान हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक बच्चे का पिता चंबा जिला का रहने वाला है और झाड़माजरी में किसी उद्योग में काम करता है। लोगों की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बरोटीवाला नीलम कुमार टीम लेकर मौके पर पहुंची। यह भी पढ़ें : हिमाचल: खाई में जा गिरा टिप्पर, एक शख्स स्वर्ग सिधारा; दो पहुंचे अस्पताल

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शुरू की जांच

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेज दिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मौके से प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लेकर ट्रक चालक के विरुद्ध लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है। यह भी पढ़ें : दे*ह व्यापार के नाम पर लूटती थी युवतियां, फोटो खींच करती थी ब्लैकमेल; चार अरेस्ट

हादसे के बाद ट्रक चालक फरार

वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद बद्दी के डीएसपी अभिषेक भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर जायजा लिया। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था, जिसकी तलाश की जा रही है। डीएसपी बद्दी ने बताया कि पुलिस जल्द ही आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख