#अपराध

October 4, 2024

हिमालल: ट्रैक्टर चालक ने कुचल दी अढ़ाई साल की बच्ची, सदमें में माता-पिता

शेयर करें:

बरोटीवाला (सोलन)। हिमाचल में आज दर्दनाक सड़क हादसों का दौर जारी है। ऐसा ही एक और दर्दनाक हादसा सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला में हुआ है। यहां एक ट्रैक्टर चालक ने एक अढ़ाई साल की बच्ची को बुरी तरह से कुचल दिया। जिससे बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। बच्ची की मौत से उसके माता पिता सदमें में है।

अढ़ाई साल की बच्ची को ट्रैक्टर चालक ने कुचला

यह हादसा पुलिस थाना बरोटीवाला के तहत हुआ है। यहां ट्रैक्टर को बैक कर रहे चालक ने पीछे खड़ी एक बच्ची को कुचल दिया। मृतक बच्ची की उम्र अढ़ाई साल के करीब थी। यह हादसाभांडोरा ऑर्गैनिक कंपनी के पास हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही बरोटीवाला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

ट्रैक्टर चालक के खिलाफ दर्ज किया मामला

पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं बच्ची के शव का नालागढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद बच्ची के शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रैक्टर चालक ने एक बच्ची को कुचल दिया है, जिससे उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

10 माह के मासूम के माता पिता की मौत

बता दंे कि आज कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां में भी एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था। जिसमें पति पत्नी सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी। यह तीनों ही एक शादी समारोह में गए थे। जहां से एक बाइक पर लौट रहे थे। तभी उनकी एचआरटीसी की एक बस से टक्कर हो गई। जिसमें तीनों की मौत हो गई। हादसे में जिस पति पत्नी की मौत हुई है उनका एक 10 माह का मासूम बच्चा भी है, जिसे वह घर में दादी के पास छोड़ कर शादी में गए थे। यह भी पढ़ें: HRTC बस की टक्कर ने उजाड़ दिया परिवार: तीन लोग थे बाइक पर सवार

सुंदरनगर में डेढ़ साल की बच्ची के सिर से उठा पिता का साया

इसी तरह से मंडी जिला के सुंदरनगर में भी आज दोपहर को एक बाइक सवार की निजी बस से टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार मैकेनिक का काम करता था और उसकी अभी कुछ ही साल पहले शादी हुई थी। मृतक के घर में एक डेढ़ साल की बेटी भी है, जिसके सिर से पिता का साया उठ गया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख