#अपराध

December 14, 2024

हिमाचल: मां की आंखों के सामने 3 साल के मासूम को कुत्तों ने नोचा, नहीं बची जान

शेयर करें:

लाहौल-स्पीति। हिमाचल के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति से एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक तीन साल के बच्चे को आवारा कुत्तों ने बुरी तरह से नोच दिया। जिससे मासूम बच्चे की मौत हो गई। यह घटना लाहौल स्पीति लिजा के तांदी पंचायत से सामने आई है। दिल को दहला देने वाली इस घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है।

आंगन में खेल रहे मासूम पर कुत्तों ने किया हमला

दरअसल तांदी पंचायत के सगनम गांव में एक तीन साल का बच्चा अपने घर के आंगन में खेल रहा था। इसी दौरान अचानक कहीं से आवारा कुत्ते वहां पहुंच गए और इन कुत्तों ने बच्चे पर हमला कर दिया। कुत्तों ने बच्चे को बुरी तरह से नोच दिया था। बच्चे की रोने की आवाज सुन कर उसकी मां वहां पहुंच गई और उसने कुत्तों से अपने मासूम को बचाने का भरपूर प्रयास किया। यह भी पढें : जमीन खरीदने निकला था युवक, पुल के पास पड़ी मिली देह

अस्पताल में बच्चे ने तोड़ा दम

बताया जा रहा है कि मां के बचाव के दौरान भी कुत्तों ने बच्चे को बुरी तरह से काट दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चे को केलांग अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। मृतक बच्चा नेपाली मूल के परिवार का था। इस ह्रदयह विदारक घटना से परिवार के साथ साथ पूरा गांव स्तब्ध है।
यह भी पढ़ें : “मेरे पिता अमर रहे” कह-बेटे ने दी मुखाग्नि, सैन्य सम्मान से विदा किया ITBP जवान

बेटे के शव को देख कर मां हो रही बेसुध

वहीं बच्चे की मौत से परिवार पर दुखांे का पहाड़ टूट पड़ा है। बच्चे की मां बेटे के शव को गले से लगाकर फूट फूट कर रो रही है। मासूम बेटे की मौत ने परिवार को झकझोर कर रख दिया है। वहीं इस घटना के बाद गांव के लोगों में भी रोष व्यापत है। लोग प्रशासन से आवारा कुत्तों से निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं। लाहौल घाटी में आवारा कुत्तों के इस हमले के चलते अब स्थानीय लोगों के दिलों में भी डर बैठ गया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल: कमरे में मिली एक साथ तीन युवकों की देह, 20 से 28 के बीच थी उम्र

परिवार को दी जाएगी 4 लाख की आर्थिक सहायता

वहीं इस मामले में स्थानीय विधायक अनुराधा राणा ने कहा कि आवारा कुत्तों के हमले से मासूम की जान जाना एक दिल को दहला देने वाली घटना है। परिवार को मिले इस दुख की भरपाई करना असंभव है। वहीं परिवार को आर्थिक सहायता दिलवाई जाएगी। आपदा प्रबंधन की ओर से परिवार को 4 लाख रुपए की मुआवजा राशि जल्द देने के लिए प्रशासन को निर्देशित कर दिया है। यह भी पढें : चेक से छेड़खानी कर निकाल लिए लाखों रुपए, जानें पूरा मामला

अनुराधा राणा की लोगों से अपील

अनुराधा राणा ने बताया कि स्थानीय तांदी पंचायत प्रधान एवं गावों वालों ने भी परिवार की हर संभव मदद की है। इसके अलावा आने वाले समय में ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए पशुपालन विभाग को स्थानीय पंचायत की मदद से स्टेरलाइजेशन कैम्पस आदि लगाने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में कृपया आमजन भी मुख्यता छोटे बच्चे एवं बड़े बुजुर्ग आवारा कुत्तों से सावधान रहें।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख