#अपराध

November 6, 2024

हिमाचल: बस से उतरते टायर के नीचे आया शख्स, घर से नौकरी करने निकला था

शेयर करें:

कांगड़ा/पानीपत। हिमाचल में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। जिनमें कई लोगों की जान जा रही है। ऐसा ही एक हादसे में एक शख्स की दर्दनाक मौत की खबर सामने आई है। मृतक हिमाचल के कांगड़ा जिला का रहने वाला था। जबकि उसकी मौत हरियाणा के पानीपत में हुई है। शख्स बस से उतरते समय टायर के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पानीपत में हादसे का शिकार हुआ हिमाचल का शख्स

यह हादसा पानीपत जिला के समालखा कस्बे में हुआ है। शख्स जिस बस में सफर कर रहा था, उसी बस के टायर के नीचे आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मृतक के बेटे ने बस चालक पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। यह भी पढ़ें : हिमाचल में पाकिस्तान से आया फोन- हेलो मैं CBI ऑफिसर बोल रहा हूं, आपका बेटा…

बस के टायर के नीचे आया शख्स

मृतक शख्स की पहचान 50 वर्षीय मदन लाल निवासी कांगड़ा जिला के उपमंडल देहरा का रहने वाला था। वह पानीपत में नौकरी करने के लिए जा रहा था। लेकिन नौकरी पर पहुंचने से पहले ही उसकी एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। यह भी पढ़ें : ड्यूटी से वापिस लौटी मां को ऐसी हालत में मिली बेटी, अब नहीं संभल पा रही समालखा थाना को सौंपी शिकायत में मृतक के बेटे कपिल ने बताया कि वह कांगड़ा जिला के देहरा का रहने वाला है। उसके पिता भोड़वाल माजरी स्थित संत निरंकारी समागम में नौकरी करने के लिए घर से निकले थे। वह हरियाणा रोडवेज की बस में सफर कर रहे थे। यह भी पढ़ें : हिमाचली बंदा इंस्टाग्राम पर चला था बकरियां खरीदने, राजस्थान पहुंचकर हुआ कंगाल

बेटे ने बस चालक पर लगाए लापरवाही के आरोप

कपिल ने बताया कि जब बस समालखा में मन्नत ढाबा के पास रूकी और उसके पिता बस से उतरने लगे तो वह अचानक बस के पिछले पहियों के नीचे आ गए और उनकी मौत हो गई। कपिल ने पुलिस को बताया कि यह हादसा बस चालक की लापरवाही के चलते हुआ है। यह भी पढ़ें : टूट गई HRTC की ये जोड़ी- बेटे की सीटी पर चलती थी पिता की बस, सदमे में परिवार मृतक मदन लाल के बेटे कपिल की शिकायत पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख