गगल (कांगड़ा)। नशे की तस्करी करने और पुलिस से बचने के लिए अकसर नशा माफिया नए नए तरीके अपनाते हैं। लेकिन फिर भी यह लोग पुलिस की गिरफ्त में आ ही जाते हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के कांगड़ा जिला से सामने आया है। यहां एक शख्स वोल्वो बस में सफर कर रहा था।
चार साल की बेटी के साथ कर रहा था सफर
इस व्यक्ति ने गोद में अपनी चार साल की बेटी को उठाया था और बैग में नशा भरा हुआ था। अब पुलिस को शक ना हो, इसके लिए यह तस्कर बेटी के साथ सफर कर रहा था, या कोई अन्य कारण है, इसका खुलासा तो जांच के बाद ही होगा फिलहाल पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।
यह भी पढ़ें: नेता राजनीति नहीं करेगा, तो क्या गोलगप्पे बेचेगा?, कंगना ने शंकराचार्य पर कसा तंज
गगल पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा आरोपी
यह आरोपी नशे की बड़ी खेप को लेकर अमृतसर से हिमाचल पहुंच गया। जिसे कांगड़ा जिला के गगल पुलिस थाना की टीम ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ गगल पुलिस थाना में मामला दर्ज कर पुलिस आगामी जांच में जुट गई है। पुलिस को आरोपी के कब्जे से 14 ग्राम चिट्टा मिला है। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के अग्निवीर जवान की कश्मीर में गई जा*न, मां शादी के लिए देख रही थी लड़की
आरोपी के पास मिला 14 ग्राम चिट्टा
गगल पुलिस थाना के प्रभारी नारायण सिंह ने बताया कि पुलिस ने गगल में अमृतसर से मनाली जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की वोल्वो बस को चेकिंग के लिए रोका। जांच के दौरान बस में सवार एक व्यक्ति के बैग से पुलिस को 14 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। यह व्यक्ति बस में अपनी चार वर्षीय बेटी के साथ सफर कर रहा था। पुलिस ने चिट्टे को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ आगामी जांच शुरू कर दी है।
पालमपुर के बिंद्रावन में बेचना था नशा
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने अमृतसर से मादक पदार्थ खरीदा था और उसे पालमपुर के बिंद्रावन में विभिन्न उपभोक्ताओं को बेचने वाला था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान मसूर सिह पुत्र हरजीत सिंह निवासी बिंद्रावन पालमपुर के रूप में की गई है। डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ आगामी जांच की जा रही है।