रक्कड़ (कांगड़ा)। हिमाचल प्रदेश में महिलाओं और युवतियों के साथ आपराधिक मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। घर से बाहर निकलते ही महिलाओं और युवतियों पर गिद्ध दृष्टि डालने वाले सक्रिय हो जाते हैं। कब कौन महिला या बेटी किस हवस के दरिंदे के चंगुल में फंस जाए, पता ही नहीं चलता। ऐसा ही कुछ कांगड़ा जिला में भी हुआ है। यहां घर से स्कूल के लिए निकली एक 10 कक्षा की छात्रा पर एक नकाबपोश युवक ने हमला कर दिया।
नकाबपोश युवक ने छात्रा पर किया हमला
यह मामला कांगड़ा जिला के पुलिस थाना रक्कड़ के तहत सामने आया है। यहां एक नकाबपोश युवक ने घर से निकलने के बाद कुछ ही दूरी पर छात्रा पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में छात्रा बुरी तरह से लहूलुहान हो गई। युवक ने छात्रा पर किसी नुकीली चीज से हमला किया था। उसने छात्रा के गले बाजुओं और शरीर के अन्य हिस्सों पर वार किए थे। इस हमले के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : परिजनों को घर में लट*की मिली बेटी, 15 साल थी उम्र
तेजधार हथियार से किया स्कूली छात्रा पर हमला
बताया जा रहा है कि छात्रा आज सुबह घर से करीब आठ बजे स्कूल के लिए निकली थी। जब वह स्कूल से मात्र 200 मीटर की दूरी पर पहुंची थी, तभी वहां एक नकाबकोश युवक आ धमका और उसने किसी नुकीली चीज से छात्रा के गले और बाजुओं पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। जिसके बाद युवक मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें : देवभूमि हिमाचल में सुरक्षित नहीं महिलाएं, 8 माह में 60 म*र्डर… 210 की लूटी आवरू
स्कूल पहुंच छात्रा ने प्रधानाचार्य को दी जानकारी
घायल छात्रा डरी सहमी तुरंत स्कूल की तरफ भागी और स्कूल में जाकर अपने प्रधानाचार्य अनिल कुमार सहित अन्य स्टाफ को घटना की जानकारी दी। जिस पर प्रधानाचार्य ने छात्रा के परिजनों को मामले की सूचना दी। स्कूल पहुंचे परिजनों ने पंचायत प्रधान के साथ मिलकर पुलिस को मामले की शिकायत सौंपी। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरा ईंटों से भरा ट्रक, दो थे सवार, एक भी नहीं बच पाया
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने छात्रा का मेडिकल करवाकर आगामी जांच शुरू कर दी है। छात्रा दसवीं कक्षा में पढ़ती है। युवक ने छात्रा पर हमला क्यों किया, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। वहीं थाना प्रभारी किशोर चंद ने बताया कि नकाबपोश युवक की धरपकड़ के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। जल्द ही ऐसे शरारती तत्वों को पकड़ कर सलाखों के पीछे डाला जाएगा।