कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक महिला ने खेत में जाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। महिला ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। महिला की मौत से ना सिर्फ उसके मायका पक्ष के लोग, बल्कि ससुराल के लोग भी हैरान हैं और गहरे सदमें में हैं।
खेत में फंदे से लटकी मिली महिला
मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू जिला के आनी के बांशा क्षेत्र में एक महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिवार और गांव के लोग महिला की तलाश में जुटे हुए थे। काफी देर बाद जब लोग महिला की तलाश करते हुए खेतों की पास पहुंचे तो उन्हें महिला वहां फंदे से लटकी हुई मिली। जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में कलम चलाने वाले हाथों ने ऐसी दौड़ाई बस, हर कोई रह गया दंग
33 साल थी महिला की उम्र
मृतक महिला की पहचान 33 वर्षीय चांद कुमारी पत्नी महेश कुमार निवासी मनौआ, तहसील आनी जिला कुल्लू के रूप में हुई है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अगाामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने परिजनों के बयान भी दर्ज कर लिए है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार को एक और झटका, HPTDC के होटलों को बंद करने का आया फरमान
घर से बिना बताए चली गई थी महिला
पुलिस को दिए बयान में परिजनों ने बताया कि महिला बिना किसी को कुछ बताए घर से अचानक कहीं चली गई थी। महिला जब काफी देर तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। आसपास ढूंढने के बाद परिजनों ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। ऐसे में परिजन और ग्रामीण मिलकर महिला को ढूंढने लगे। जब यह लोग महिला की तलाश करते हुए खेत की तरफ पहुंचे तो वहां महिला पेड़ से लगाए फंदे से लटकी हुई मिली।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : दोस्तों के साथ बाजार गया युवक लापता, तलाश में दर-दर भटक रहा परिवार
पुलिस कर रही मामले की जांच
घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल आनी में भेज दिया है। महिला के आत्महत्या करने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हर पहलू से जांच शुरू कर दी है। वहीं शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। एसपी डॉ कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस आगामी जांच कर रही है।