#अपराध

November 3, 2024

हिमाचल में पंजाब के शख्स की छीन ली जिंदगी, लात मार कर खाई में फेंका

शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला में पंजाब के एक व्यक्ति की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह हत्या गाड़ी को पार्क करने को लेकर हुई कहासुनी के बाद की गई है। घटना कुल्लू मनाली वामतट मार्ग पर शामीनाला के पास की बताई जा रही है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

जानें क्यों हुआ था झगड़ा

बताया जा रहा है कि मनाली के जगतसुख पंचायत के शामीनाला में सवारियां उतारने के बाद गाड़ी को सड़क किनारे पार्क करने पर दो व्यक्तियों के बीच कहासुनी हो गई। यह कहासुनी कुछ ही देर में मारपीट में बदल गई। इसी मारपीट में एक व्यक्ति ने दूसरे को लात मार दी। लात लगने से व्यक्ति सड़क से लुढ़क गया और नीचे एक मकान के लेंटर पर जा गिरा। जिससे उसकी मौत हो गई।

पंजाब के चालक की हत्या

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार शनिवार देर रात करीब 9 बजे पंजाब से सवारियां लेकर दो गाड़ियां आई थीं। दोनों चालकों ने सवारियों को उतार दिया और सड़क किनारे अपने वाहन पार्क कर दिए। जिसके बाद दोनों ही चालक अपनी गाड़ियों मंे बैठ कर शराब पी रहे थे।

वारदात के बाद आरोपी फरार

पुलिस के अनुसार इसी दौरान एक स्थानीय निवासी गुलशन वहां आ गया और गाड़ी चालक के साथ बहसबाजी करने लगा। मामूली कहासुनी के बाद पंजाब के चालक ने उसे थप्पड़ मार दिया। जिस पर गुलशन ने चालक को लात मारी और वह सड़क से लुढ़क कर नीचे मकान के लेंटर पर जा गिरा और उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद गुलशन मौके से फरार हो गया। यह भी पढ़ें : हिमाचल: शराब पीने के बाद बिगड़ी महिला की तबीयत, बिजली विभाग में थी क्लर्क

चंडीगढ़ का रहने वाला था मृतक शख्स

पुलिस को सौंपी शिकायत में 47 वर्षीय चालक बलजीत सिंह मान पुत्र सरदार जोगिंदर सिंह ने बताया कि शनिवार की रात को एक झगड़े में उसके साथी 41 वर्षीय बलजिंद्र सिंह पुत्र दर्शन सिंह चंडीगढ़ सेक्टर 14 को स्थानीय युवक ने लात मारी और बलजिंद्र 20 फीट नीचे एक मकान के लेंटर पर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह भी पढ़ें : हिमाचल : दिवाली मना रहा था परिवार, गौशाला में चाचा ने भतीजे पर चलाई गोली

पुलिस कर रही मामले की जांच

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। आरोपी मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में फिर सियासी घमासान- डिप्टी CM कह गए बड़ी बात वहीं आज क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख