केलांग (लाहौल स्पीति)। हिमाचल में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में हुआ है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हादसे के बाद सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
खाई में गिरी कार
बताया जा रहा है कि यह हादसा जिला मुख्यालय केलांग से करीब 12 किलोमीटर दूर क्वारिंग गांव के पास हुआ है। इस हादसे में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह हादसा कार को बैक करने के दौरान हुआ माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: खेत में काम कर रहे बुजुर्ग पर रंगड़ों ने किया अटैक- नहीं बच पाया बेचारा
रात को पुलिस को फोन पर मिली जानकारी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात करीब साढ़े नौ बजे के आसपास पुलिस को फोन पर किसी व्यक्ति ने हादसे की जानकरी दी थी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से खाई में गिरी कार तक पहुंुची। पुलिस ने लोगों की मदद से कार में सवार शख्स को सड़क तक पहुंचाया और फिर उसे क्षेत्रीय अस्पताल केलांग ले जाया गया।
यह भी पढ़ें : RS बाली को पद से हटाने की मांग- गलत आंकड़े और होटलों में फर्जी भर्तियों के आरोप
अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई मौत
केलांग के क्षेत्रीय अस्पताल में चिकित्सकों ने कार सवार को मृत घोषित कर दिया। मृतक व्यक्ति की पहचान 64 वर्षीय सोनम होजर पुत्र तेनजिन छकड़ूर निवासी क्वारिंग डाकघर कोलंग तहसील केलांग के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : किसान पिता ने बेटी की पढ़ाई में लगाई पूरी कमाई, आज नर्सिंग ऑफिसर बनकर लौटी
क्या कहते हैं एसपी लाहौल स्पीति
एसपी लाहौल.स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि मामले की छानबीन शुरू कर दी गई तथा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस यह मान रही है कि यह हादसा कार को मोड़ते समय बैक करने से हुआ है। पुलिस आगामी जांच में जुटी हुई है। वहीं स्थानीय विधायक अनुराधा राणा ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है और मृतक के परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।