#अपराध

October 13, 2024

हिमाचल: कार सवार ने कुचल दी 26 साल की युवती, परिजनों को छोड़ गई अकेला

शेयर करें:

पांवटा साहिब (नाहन)। हिमाचल में आज सड़क हादसों का दौर जारी है। शिमला और ऊना जिला में दो दर्दनाक सड़क हादसांे में चार युवकों की मौत हो गई है। अब ऐसा ही एक अन्य हादसा हिमाचल के सिरमौर जिला से सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार कार चालक ने सड़क किनारे पैदल जा रही 26 साल की युवती को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवती की दर्दनाक मौत हो गई।

कार की टक्कर से युवती की दर्दनाक मौत

दरअसल यह हादसा सिरमौर जिला के पांवटा साहिब के मेहरूवाला में हुआ है। हादसे का कारण तेज रफ्तार माना जा रहा है। इस हादसे में जान गंवाने वाली युवती की पहचान 26 वर्षीय पूजा देवी पुत्री राजेंद्र सिंह निवासी व्यासली पोस्ट ऑफिस नघेता मेहरूवाला के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवती सड़क किनारे पैदल जा रही थी, तभी उसे एक कार चालक ने टक्कर मार दी। यह भी पढ़ें : हिमाचल सहित 11 राज्यों को केंद्र से मिली नई सौगात, रक्षा मंत्री ने किया उद्घाटन

पैदल जा रही युवती को कार सवार ने मारी टक्कर

पुलिस के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब पूजा देवी पांवटा साहिब. डाकपत्थर रोड़ पर मेहरुवाला के समीप सड़क पर पैदल जा रही थी। इस दौरान सिंघपुरा की तरफ से एक तेज फ्तार कार आई। कार चालक ने पूजा देवी को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पूजा देवी सड़क पर गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गई। यह भी पढ़ें : हिमाचल: सड़क से लुढ़की कार, अंदर बैठे थे तीन दोस्त; दो घरों के बुझ गए चिराग

अस्पताल भी नहीं पहुंच पाई युवती

हादसे के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए और घायल युवती को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया। जहां पहुंचने से पहले ही युवती ने दम तोड़ दिया। अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें :ट्रक की चपेट में आई बाइक, 17 और 18 साल के दो दोस्त छोड़ गए दुनिया

क्या कह रही है जिला पुलिस

जानकारी देते हुए पुरुवाला थाना प्रभारी राजेश पाल ने बताया कि सालवाला गांव के कार चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं लड़की का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मामले की पुष्टि करते हुए एएसप अदिति सिंह ने बताया कि कार की टक्कर से एक युवती की मौत हो गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख