बीबीएन (सोलन)। हिमाचल के सोलन जिला से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। दिवाली की शाम को दुकान बंद कर घर जा रहे शख्स की सड़क हदसे में दर्दनाक मौत हो गई है। एक तरफ जहां व्यक्ति के परिजन व्यक्ति की घर में दिवाली की पूजा के लिए राह देख रहे थे, वहीं उन्हें उसकी मौत की खबर मिल गई। दिवाली की पूजा के लिए की गई सभी तैयारियां धरी की धरी रह गई।
दिवाली की पूजा करने घर जा रहे शख्स को मिली दर्दनाक मौत
यह दर्दनाक सड़क हादसा सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में हुआ है। यहां एक मूंगफली विक्रेता दिवाली की शाम को मूंगफली बेचने के बाद अपने परिजनों के साथ दिवाली का त्यौहार मनाने और पूजा करने के लिए कमरे की ओर जा रहा था। इसी बीच एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। इस टक्कर से वह बुरी तरह से घायल हो गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : पानी के टैंक में डूबी महिला, बेटे के सिर से पिता के बाद मां का भी उठा साया
कार चालक ने व्यक्ति को कुचला
यह हादसा ठेका शराब गांव खेड़ा के पास हुआ। यहां कार चालक ने लापरवाही और गलत दिशा में गाड़ी चलाते हुए मूंगफली विक्रेता अब्बल सिंह और उसकी रेहड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अब्बल सिंह गंभीर घायल हो गया। हादसे के तुरंत बाद उसे नालागढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाया गय, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में दो पैराग्लाइडर्स ने गंवाई जा*न, ये बताया जा रहा कारण
हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार
बताया जा रहा है कि रेहड़ी और व्यक्ति को टक्कर मारने के बाद चालक कार सहित मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कार चालक की पहचान कर ली है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मृतक व्यक्ति मध्यप्रदेश का रहने वाला था और अपने परिवार के साथ बीबीएन में ही किराये के कमरे में रहता था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: दिवाली की रात घर भी नहीं पहुंच पाया युवक, दीवार से टकराई बाइक
परिवार कर रहा था शख्स का इंतजार आ गई मौत की खबर
बताया जा रहा है कि दिवाली की शाम को परिवार ने एक साथ त्यौहार मनाने और रात को दिवाली की पूजा की तैयारियां कर रखी थी। परिवार बस अब्बल सिंह के आने का इंतजार कर रहा था। अब्बल सिंह भी घर की तरफ निकल पड़ा था, लेकिन इसी बीच यह हादसा हो गया। अब्बल सिंह की मौत से उसके परिवार को दिवाली के दिन गहरा सदमा लगा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: रात को मनाई दिवाली- सुबह स्वर्ग सिधार गया शख्स; जानें पूरा मामला
पुलिस कर रही मामले की जांच
एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि गाड़ी चालक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। अब्बल सिंह अपनी मूंगफली की छोटी सी रेहड़ी के जरिए अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। यह घटना दिवाली के दिन उसके परिवार के लिए बड़ी त्रासदी बन गई।