ऊना। हिमाचल की सर्पीली सड़कों पर बाइक सवार युवकों की तेज रफ्तार ना सिर्फ उनकी अपनी जान पर भारी पड़ रही है। बल्कि सड़क पर पैदल चलने वालों के लिए भी यह लोग खतरा बन जाते हैं। ऐसा ही कुछ हिमाचल के ऊना जिला में हुआ है। यहां एक तेज फ्तार बाइक सवार ने पैदल चल रही एक महिला को बुरी तरह से टक्कर मार दी। जिससे महिला की मौत हो गई।
ऊना जिला में कहां हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार ऊना जिला के पुलिस थाना बंगाणा के तहत आते खुरवाईं बाजार में एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने एक महिला को टक्कर मार दी। इस टक्कर से महिला की मौत हो गई। बड़ी बात यह है कि महिला को टक्कर मारने के बाद बाइक सवार मौके से बाइक समेत फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौक पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में पहली बार लोग देख सकेंगे विधानसभा का लाइव प्रसारण- जानें कैसे
राधा स्वामी सत्संग में सेवा कर लौट रही थी महिला
इस हादसे में जान गंवाने वाली महिला की पहचान 56 वर्षीय गुड्डो देवी पत्नी हरिदास निवासी मोहखास के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि महिला अपने अन्य साथियों के साथ राधा स्वामी सत्संग केंद्र लठियानी में सेवा कर लौट रही थी। जब महिला खुरवाईं बाजार में सड़क पार करने लगी तो एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे बुरी तरह से टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें : HRTC बस कंडक्टर ने प्रेशर कुकर का वसूला किराया, विपक्ष ले रहा चुटकी
टक्कर मार कर मौके से फरार हुआ बाइक सवार
बाइक सवार खुरवाईं चौक की तरफ से आया था और उसने सड़क पार कर रही महिला को टक्कर मार दी। जिसके बाद वह तुरंत ही मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायल महिला को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया, जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : माता-पिता ने खोया इकलौता सहारा, कमरे में मिली लाडले की देह
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस ने शव को कब्जे मंे लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं आगामी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने फरार बाइक सवार की तलाश भी शुरू कर दी है। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगाल रही है, ताकि फरार बाइक सवार का पता चल सके। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।